10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुलायम से मिले सीएम योगी तो अखिलेश ने ट्वीट कर कही यह बात

- मुलायम सिंह यादव से मिले अखिलेश यादव- शिवपाल यादव और अखिलेश यादव भी रहे मौजूद

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Jun 10, 2019

Akhilesh Yadav

मुलायम से मिले सीएम योगी तो अखिलेश ने ट्वीट कर कही यह बात

लखनऊ. यूपी की राजनीति के लिए सोमवार का दिन खासा अहम रहा। अक्सर एक-दूसरे पर हमलावर रहने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके शिवपाल यादव एक ही छत के नीचे थे और सभी के चेहरों पर मुस्कराहट थी। इतना ही नहीं सभी दुआओं में ईश्वर से कामना भी एक ही कर रहे थे। दरअसल, रविवार को तबियत खराब होने के चलते मुलायम सिंह यादव को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। सोमवार को जब वह डिस्चार्ज होकर विक्रमादित्य मार्ग स्थित अपने आवास पहुंचे तो अचानक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव वहां मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : बिना बताये ही मुलायम के आवास पर पहुंचे सीएम योगी, अखिलेश और शिवपाल भी रहे मौजूद

अखिलेश ने ट्वीट कर कही यह बात
सोमवार का दिन खास इसलिये भी रहा कि अक्सर एक दूसरे पर तीखे शब्दबाण छोड़ने वाले सीएम योगी, अखिलेश और शिवपाल जब एक-दूसरे मिले तो उनके चेहरों पर आदर के भाव झलक रहे थे। मुलाकात के थोड़ी बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि नेता जी के स्वास्थ्य का हाल जानने आए माननीय योगी जी से सद्भावपूर्ण भेंट। साथ ही उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर कीं।

यह भी पढ़ें : अस्पताल में भर्ती हुए थे मुलायम, जानें- क्या थी बीमारी

सीएम योगी ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव जी से आज उनके आवास पर भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछा। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।