31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय ने लखनऊ में बिताए 19 दिन, आखिरी दिन बन गया यादगार

मूवी की शूटिंग के लिए 19 दिन से लखनऊ में थे बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार

2 min read
Google source verification

image

Kaushlendra Singh

Sep 04, 2016

Akshay Kumar

Akshay Kumar

लखनऊ।
सितंबर में करीब 19 दिन लखनऊ में बिताने के बाद बॉलीवुड के खिलाड़ी नं. 1 अक्षय कुमार मुबंई चले गए। अक्षय लखनऊ में अपनी अगली फिल्म जॉली एलएलबी २ की शूटिंग करने आए थे। शूटिंग के अंतिम दिन अक्षय कुमार ने अपने फैन्स को भी वक्त दिया और उनके साथ सेल्फी खिंचवाईं। अक्षय ने लखनऊ में जॉली एलएलबी 2 के लिए अपना आखिरी शॉट सफेद बारादरी में दिया।


करीब डेढ़ बजे अक्षय होटल ताज से मुंबई के लिए जब निकले तो उनका अंदाज देखने लायक था। ब्लैक स्पोर्टिव लुक में अक्षय वाकई 'खिलाड़ी' लग रहे थे। होटल में मौजूद सभी को अक्षय ने बाय कहा और मुंबई के लिए रवाना हो गए।


अक्षय के ट्वीट ने फैंस को परेशान कर दिया था


अक्षय ने शनिवार अलसुबह एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि वे अपनी फिल्म का आखिरी सीन शूट करने जा रहे हैं।अक्षय ने इसके साथ जो तस्वीर शेयर की थी उसने लोगों का ध्यान ज्यादा खींचा क्योंकि उसमें उनके बाएं हाथ में टैम्परेरी प्लास्टर और सिर में पट्टी थी।





फैन्स के जबरदस्त रिस्पांस के बाद अक्की ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि वे पूरी तरह फिट हैं, वह शूट का हिस्सा था। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें वे बॉक्सिंग करते दिखाई दिए।


अक्की ने लखनवी फूड की थी तारीफ

अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से लखनऊ में होटल के शैफ्स के साथ फोटो ट्वीट की है। इस ट्वीट में उन्होंने जायकेदार खाने के लिए इस शैफ्स का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही कहा है कि हालांकि मैं अंदर से एक पंजाबी हूं।


जॉली एलएलबी 2


जॉली एलएलबी 2 आने वाली एक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म का लेखन तथा निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है। फिल्म में लीड रोल में अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी हैं साथ में अन्नू कपूर भी नजर आयेंगे।


ये भी पढ़ें

image
Story Loader