13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनोवेशन पर AKTU खर्च करेगा 17.95 करोड़, यह हुईं महत्वपूर्ण घोषणाएं

एकेटीयू की वित्त समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

Mar 22, 2016

aktu

aktu

लखनऊ.
एकेटीयू की वित्त समिति की बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में वित्त अधिकारी श्री भानु प्रकाश, संयुक्त सचिव वित्त, श्री धीरज पाण्डेय, अनुसचिव प्राविधिक शिक्षा श्री अवध किशोर, कुलसचिव श्री केके चौधरी, शासकीय संस्थाओं के निदेशक, प्रो. जगबीर सिंह, प्रो एएस विद्यार्थी एवं विश्वविद्यालय के कई डीन्स ने हिस्सा लिया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।


बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय-


- समस्त शासकीय संस्थाओं में छात्रों के इलाज के लिए ‘कैशलेस' सुविधा के साथ बीमा योजना प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये।

- नोएडा में डिजाइन इंस्टीट्यूट की स्थापना के लिए रुपये 10 करोड़ के बजट प्राविधान किया गया है।

- इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन के लिए रुपये 17.95 करोड़ का बजट मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है।

- शासकीय संस्थानों के सुदृढ़ीकरण हेतु आवंटित की गयी 32 करोड़ की धनराशि पर वित्त समिति द्वारा कार्योंत्तर स्वीकृति प्रदान की गयी है।

- आईईटी लखनऊ में एक महिला छात्रावास के निर्माण कार्य हेतु रुपये 13.5 करोड़ की धनराशि लेने का निर्णय लिया गया है।

- प्रदेश के सभी शासकीय संस्थाओं के द्वारा अपेक्षित एवं प्रस्तावित किये गये कार्यों के लिए तद्नुसार बजट प्रस्तावों को अनुमोदन प्रदान किया गया है।

- विश्वविद्यालय में कराये जाने वाले एक लाख से अधिक के सभी कार्यों ई-टेण्डरिंग के माध्यम से कराये जाने का निर्णय लिया गया है।

- विश्वविद्यालय के नए परिसर के निर्माण के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में रुपये 16 करोड़ तथा आगामी वित्तीय वर्ष में रुपये 78 करोड़ का प्राविधान किया गया है।

ये भी पढ़ें

image