
26 से 29 सितंबर तक बैंक बंद रहेंगे
लखनऊ. सोमवार से बुधवार के बीच बैंकिंग संबंधी अपने सभी जरूरी काम निपटा लें। हड़ताल के कारण 26 से 29 सितंबर तक बैंक बंद रहेंगे। बैंकों के विलय और वेतन समझौता लागू करने को लेकर बैंकों ने दो दिवसीय हड़ताल का एलान किया है। 26 और 27 सितंबर को बैंकों ने हड़ताल का आह्वान किया है, जबकि 28 सितंबर को महीने का आखिरी शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे और रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
बैंक ऑफिसर्स ट्रेड यूनियनों की ओर से 26 और 27 सितंबर को दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की गई है। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन के प्रदेश सचिव दिलीप चौहान ने बताया कि आइबीए, यूएफबीयू और वित्त मंत्रालय की वार्ता में कोई निष्कर्ष न निकलने की वजह से ऑफिसर्स ट्रेड यूनियनों ने दो दिवसीय हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। ऐसे में बैंकों ने हड़ताल का ऐलान किया है।
इसलिए हड़ताल पर हैं बैंककर्मी
ऑफिसर्स यूनियन से जुड़े लोगों ने बताया कि नवंबर 2017 में बैंक अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए 11वां वेतन समझौता लागू होना था। अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है। लगातार बैंकों में स्टाफ की कमी से अवकाश नहीं मिल पा रहा है। हर बैंककर्मी दबाव में काम कर रहा है। उन्होंने कहना है कि बैंककर्मियों की ऐसी तमाम मांगें हैं, लेकिन वेतन समझौता प्रमुख मांग है।
Published on:
22 Sept 2019 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
