20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छह मई के बाद 13 दिन बंद रहेंगे यूपी के स्कूल, शिक्षा विभाग ने क्यों लिया ये फैसला?

School Holidays in UP: उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार मई महीने में यूपी के सभी स्कूल 13 दिन बंद रहेंगे। इससे भीषण गर्मी की मार झेल रहे बच्चों को काफी राहत रहेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

May 01, 2024

School Summer Vacation 2024

School Summer Vacation 2024: उत्तर प्रदेश में लगातार चढ़ता पारा लोगों को अब परेशान करने लगा है। दिन चढ़ते ही चिलचिलाती धूप में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक परेशान दिखाई दे रहे हैं। इस भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को हो रही है। ऐसे में बच्चे और उनके परिजनों के लिए राहत भरी खबर है। यूपी शिक्षा विभाग के कैलेंडर के अनुसार, मई महीने में 13 दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि इसमें तीन दिन लोकसभा चुनाव के मतदान के चलते स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 21 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी।

उत्तर प्रदेश में कब से हो रही हैं गर्मी की छुट्टियां?

इस साल यानी 2024 में उत्तर प्रदेश के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां विशेष रूप से 41 दिनों की होंगी। यह 21 मई 2024 से शुरू होकर 30 जून 2024 तक चलेंगी। उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग के अवकाश कैलेंडर में यह समय ग्रीष्मकालीन छुट्टी के लिए निर्धारित है। इस दौरान सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में सात मई, 13 मई और 20 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण, चौथे चरण और पांचवे चरण का मतदान होना है। इसके चलते इन तारीखों में भी स्कूल बंद रहेंगे। कुल मिलाकर मई महीने में 13 दिनों तक स्कूलों में अवकाश होने के बच्चों और उनके परिजनों को भीषण गर्मी में काफी राहत मिलने वाली है।