
Aluminium Price and Rate
लखनऊ. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के मुताबिक, बुधवार 08 सितंबर को Aluminium Price प्रति किलोग्राम 220 रुपये है। Aluminium Price में फिर बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को Aluminium Price 217.65 रुपये प्रति किलोग्राम था। एक्सपर्ट्स के अनुसार पिछले कुछ सालों से एल्युमिनियम कारोबार ऊंचाई पर रहा है। बेहतर डिमांड के साथ ही शिपिंग में आ रही दिक्कतों में फायदा मिला है। उधर, वायदा बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग घटने के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में एल्युमीनियम कीमतों में हानि दर्ज हुई।
सितंबर में Aluminium Price
01 सितंबर- 212 रुपये प्रति किलोग्राम
02 सितंबर- 213 रुपये प्रति किलोग्राम
03 सितंबर- 218 रुपये प्रति किलोग्राम
04- सितंबर- 216 रुपये प्रति किलोग्राम
05 सितंबर- 218 रुपये प्रति किलोग्राम
06 सितंबर- 220 रुपये प्रति किलोग्राम
10 साल के उच्चतम स्तर पर
एल्युमिनियम पिछले 10 साल की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, बेहतर डिमांड, शिपिंग में दिक्कतों से सहारा मिल रहा है। लागत में बढ़ोत्तरी हुई है। तंग सप्लाई, खपत बढ़ने की संभावना से एल्युमिनियम में तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर में एल्युमीनियम का भाव 2.55 रुपये यानी 1.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 214.05 रुपये प्रति किलो हो गया।
Published on:
08 Sept 2021 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
