
IND vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 अब भरपूर रोमांच के साथ अंतिम दौर में पहुंच चुका है। वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज 15 नंवबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने 398 रन का विशाल लक्ष्य रखा। भारत के लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बल्ले से बैक-टू-बैक शतक आए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने 70 रन से शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही भारत ने 2019 के वर्ल्ड कप का हिसाब भी चुकता कर लिया है।
आज के सेमाइफाइनल में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर 5 गेंदों में 57 रन दे कर 7 विकेट चटके। शमी की ये कमाल की गेंदबाजी पिछले कई मैचों से देखा जा रहा है। आज की मैच के बाद एक बार फिर से क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर शमी के लिए ‘वानखेड़े में दौड़ी अमरोहा एक्सप्रेस’ लिखना शुरू कर दिया। और आज की इस जीत के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड से साल 2019 में खेले गए सेमी फाइनल का बदला ले लिया। दरअसल, साल 2019 के वर्ल्ड कप सेमी फाइनल में इंडिया और न्यूजीलैंड आमने सामने थे। जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से मात दे दी थी। 2019 का ये मैच इंग्लैंड के ओल्ड ट्रेफोर्ड ग्राउन्ड में खेला गया था।
ये रहे मोहम्मद शमी के 7 विकेट
मोहम्मद शमी के 7 विकटों में डेवोन कॉनवे, रचिन रवीन्द्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन शामिल हैं।
Published on:
15 Nov 2023 11:10 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
