18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

aparna yadav news: BJP ज्वाइन करने वाली मुलायम की छोटी बहू अपर्णा ने अखिलेश व डिंपल के खोले राज

aparna yadav news भाजपा ज्वाइन करने से पहले अपर्णा ने एक साक्षात्कार में परिवार को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की थी। अब अपर्णा के भाजपा ज्वाइन करने के बाद ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अपर्णा यादव ने इस इंटरव्यू के दौरान परिवार से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए थे। इस दौरान अपर्णा यादव से पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था कि परिवार में सबसे ज्यादा गुस्सा डिंपल भाभी को आता है देखने में वह काफी सरल व सौम्य नजर आती हैं लेकिन उन्हें गुस्सा भी उतनी ही जल्दी आता है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Jan 20, 2022

dimpal_2.jpg

aparna yadav news अपर्णा यादव ने ठीक यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ज्वाइन कर ली है इसे भाजपा की बड़ी जीत बताया जा रही है वहीं सपा का कहना है कि अपर्णा का कोई वोट बैंक नहीं है ऐसे में अपर्णा के भाजपा ज्वाइन करने से सपा को कोई नुकसान नहीं है। अपर्णा के भाजपा ज्वाइन करने के बाद अखिलेश यादव ने ने कमेंट किया था कि हम जिसे टिकट नहीं दे रहे थे भाजपा उन्हे टिकट दे रही है ये अच्छी बात है।

कैंट से लड़ चुकीं हैं चुनाव

अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिहं की छोटी बहू हैं ओर ये राजनीति में काफी सक्रिय रहती हैं। 2017 में अपर्णा यादव ने लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन वो हार गई थीं। अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव व साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी है।

सक्षात्कार में खोले थे राज

aparna yadav news भाजपा ज्वाइन करने से पहले अपर्णा ने एक साक्षात्कार में परिवार को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की थी। अब अपर्णा के भाजपा ज्वाइन करने के बाद ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अपर्णा यादव ने इस इंटरव्यू के दौरान परिवार से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए थे। इस दौरान अपर्णा यादव से पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था कि परिवार में सबसे ज्यादा गुस्सा डिंपल भाभी को आता है देखने में वह काफी सरल व सौम्य नजर आती हैं लेकिन उन्हें गुस्सा भी उतनी ही जल्दी आता है।

अखिलेश व डिंपल के रिश्तों को लेकर किया कमेंट

इंटरव्यू के दौरान अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव और डिंपल के रिश्ते को लेकर भी चर्चा की थी। अपर्णा यादव ने बताया कि डिंपल भाभी फ्रूट क्रीम काफी अच्छी बनाती हैं जो अखिलेश भैया को काफी पसंद है। अखिलेश यादव मीठा खाने की काफी शौकीन हैं। उनके खाने में कोई न कोई मीठी डिश जरूर होती है।

ये भी पढ़ें: भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर ने 34 सीटों पर उतारें उम्मीदवार, अकेले दम पर लड़ेगे चुनाव

डिंपल बच्चों को पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर

इंटरव्यू में अपर्णा यादव ने बताया था कि डिंपल भाभी अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर रहती हैं। वो हमेशा बच्चो की पढ़ाई को लेकर संक्रिय रहती है। इस दौरान अपर्णा यादव ने बताया था कि घर में जब भी कोई नया सदस्य जन्म लेता है तो उसका नाम मुलायम सिंह यादव की रखते हैं।

ये भी पढ़ें: Petrol Rate Today (20th January 2022), Petrol Price Today in India: जानें आपके शहर में किस रेट पर मिल रहा पेट्रोल