19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ यूनिवर्सिटी में PhD के रेगुलर और पार्ट टाइम एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, ये है लास्ट डेट

लखनऊ यूनिवर्सिटी से पीएचडी के लिए आवेदन 12 जुलाई से शुरू हो गए हैं। जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Jyoti Singh

Jul 13, 2022

applications_open_for_phd_admission_in_lucknow_university.jpg

अगर आप भी पीएचडी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके इस सपने को लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) पूरा कर सकता है। यूनिवर्सिटी की तरफ से पीएचडी (Phd Admission 2022) के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जो कि 12 जुलाई से शुरू हो गए हैं। जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त है। इच्छुक अभ्यर्थी सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही अप्लाई कर सकते हैं। इसमें ऑफलाइन की कोई भी व्यवस्था नहीं है। बता दें कि इस बार यूनिवर्सिटी की तरफ से रेगुलर और पार्ट टाइम को मिलाकर कुल 1292 सीटें पीएचडी के लिए तय की गई हैं। ऐसे में अभ्यर्थी लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

आवेदन के लिए फीस

बता दें कि लखनऊ यूनिवर्सिटी से पीएचडी के आवेदन के लिए फीस स्ट्रक्चर निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार सामान्‍य, ओबीसी और ईडब्‍ल्‍यूएस (EWS) श्रेणी के छात्र छत्राओं को 2000 ऑनलाइन जमा करनी होगी। जबकि SC/ST और दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन करने की फॉर्म की फीस 1000 रुपए रखी गई है। ध्यान रहे कि फीस ऑनलाइन ही जमा की जाएगी।

यह भी पढ़े - प्राइवेट कॉलेज की मनमानी खत्म: अब हर कोर्स के हिसाब से होगी फीस, UP सरकार की लिस्ट जारी

ऑनलाइन ऐसे भरें फॉर्म

इच्छुक अभ्यर्थी लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर एडमिशन पेज में PhD Admission पर जाकर प्रवेश से जुड़ी सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं मोबाइल के माध्यम से भी एडमिशन फॉर्म भरने के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर या लखनऊ यूनिवर्सिटी ऐप प्ले स्टोर पर जाकर University of Lucknow, Lucknow (UP) डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद फॉर्म भर सकते हैं।

यह भी पढ़े - अब सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने का आपको भी मिलेगा मौका, जानें कैसे?

इन बातों का रखें ध्यान

1. फार्म भरने के पूर्व विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर Academics फोल्डर के अंतर्गत Academic Programs के पेज पर लगा ‘Revised Ph.D. Ordinance 2020’ अवश्य पढ़ लें।
2. अपनी फोटो की स्कैन कापी 50 Kb के अंदर ही रखें।
3. हस्‍ताक्षर की स्कैन कापी 50 Kb के अंदर रखें।
4. अगर किसी आरक्षण का लाभ लेना है तो उसके प्रमाणपत्र की स्कैन कापी 50 KB के तहत ही रखें।
5. अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि प्रवेश फार्म की फीस ऑनलाइन जमा करने के बाद 72 घंटे के पहले दोबारा फीस न जमा करें।
6. किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0522-4150500 पर सुबह 10 से शाम 6 तक संपर्क कर सकते हैं।