11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेना भर्ती में मची भगदड़ के लिए आर्मी जिम्मेदार…डीएम के आरोप से हड़कंप

Pithoragarh DM's statement:पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना की भर्ती में मची भगदड़ को लेकर राज्य भर में माहौल गर्म है। इसी बीच अब पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी ने प्रेस को बयान जारी कर साफ किया है कि भर्ती में मची भगदड़ के लिए सेना ही जिम्मेदार है। डीएम ने आरोप लगाया कि सेना के स्तर से अनिर्णय की स्थिति व दानापुर(बिहार) में होने वाली यूपी के युवाओं की भर्ती निरस्त होने से यहां हालात बिगड़े।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Nov 22, 2024

DM has held the army responsible for the stampede during army recruitment in Pithoragarh

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी ने सेना भर्ती में मची भगदड़ के लिए आर्मी को जिम्मेदार ठहराया है

Pithoragarh DM's statement:उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में चल रही प्रादेशिक सेना भर्ती के दौरान बुधवार को अचानक भगदड़ मच गई थी। भगदड़ में कई युवा चोटिल हो गए थे। यूपी सहित अन्य राज्यों से एक साथ करीब 20 हजार युवा सेना भर्ती के लिए पहुंचे थे। उन्होंने सेना के मुख्य गेट का दरवाजा भी तोड़ डाला था। इससे पूरे शहर में खलबली मच गई थी। इसी बीच अब पिथौरागढ़ के डीएम विनोद गोस्वामी ने प्रेस को एक बयान जारी कर भगदड़ के लिए सेना को जिम्मेदार ठहराया है। डीएम ने बताया कि जिले में प्रादेशिक सेना की भर्ती की तैयारियों के संबंध में बीती आठ नवंबर को बैठक हुई थी। प्रशासन को बताया गया था कि आर्मी की भर्ती सागर (एमपी), दानापुर (बिहार) और पिथौरागढ़ में होनी है। यह भी जानकारी दी थी कि अन्य राज्यों के लिए निर्धारित तिथियों में अभ्यर्थियों की भीड़ कम रहेगी। लेकिन अचानक भीड़ उमड़ने से भगदड़ मच गई थी। उन्होंने कहा कि भगदड़ के लिए पूरी तरह सेना ही जिम्मेदार है।

बिहार में भर्ती रद होने से मची भगदड़

पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना भर्ती की उसी तिथि को सेना ने बिहार में भी भर्ती रखी थी, जिसे बाद में निरस्त कर दिया गया था। पिथौरागढ़ प्रशासन के मुताबिक सेना की ओर से बिहार में भर्ती रद होने की जानकारी काफी देरी से दी गई थी। इसी के चलते प्रशासन कम भीड़ की अपेक्षा के अनुसार तैयारियों में जुटा हुआ था। लेकिन बिहार में भर्ती रैली रद होने से यूपी से हजारों की भीड़ पिथौरागढ़ पहुंच गई, जिससे यहां भगदड़ मच गई थी।

ये भी पढ़ें- राज्य में एक साथ कटेंगे पांच लाख पेड़, वजह जान आप रह जाएंगे हैरान

डीएम बोले, न फोन किया और न ईमेल

डीएम के मुताबिक 11 नवंबर को उत्तराखंड परिवहन निगम और परिवहन विभाग से अतिरिक्त बसों का अनुरोध किया था। इस बीच, यूपी के अभ्यर्थियों के लिए दानापुर में होने वाली भर्ती 17 नवंबर को अचानक निरस्त हो गई थी। पिथौरागढ़ जिला प्रशासन को इसकी सूचना पत्र के माध्यम 18 नवंबर को मिली। डीएम ने कहा, सेना के अफसरों ने इस संबंध में न कोई फोन किया और न ई-मेल भेजा। उधर, दानापुर की भर्ती में शामिल होने वाले यूपी के अभ्यर्थी भी यहां पहुंच गए। यदि दानापुर में भर्ती निरस्त होने की सूचना समय से दी जाती तो असुविधा नहीं होती।