7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

लखनऊ : हुनर ऑफ इंडिया में दिखा यूपी के जिलों का हुनर

लखनऊ के अलीगंज में हुनर ऑफ इंडिया हाट में राज्य के विभिन्न जिलों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी देखने को मिल रही है। यहां 29 नवंबर तक चलने वाले हुनर मेले में विभिन्न जिलों से आए कारीगरों की कारीगरी देख और खरीद सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Patrika Desk

Nov 16, 2022

hunar_haat_lucknow.jpg

(मध्य) लखनऊ हुनर हाट में सज रहा कलाकृतियों का कलेक्शन

लखनऊ के अलीगंज में चल रहे हुनर ऑफ इंडिया में विभिन्न जिलों से आये हुनरबाजों की कला को देखने का अच्छा मौका है। यहां 29 नवंबर तक चलने वाले हुनर मेले में विभिन्न जिलों से आए कारीगरों की कारीगरी देख और खरीद सकते हैं।

इस हुनरहाट में भदोही की कालीन, सीतापुर की दरी, मुजफ्फरपुर का सेरेमिक, सहरानपुर के फर्नीचर, कश्मीर के गर्म कपड़े और गुजरात के मोजड़ी, कपड़े और तमाम जिलों के हस्त कलाओं को देखने का मौका मिल रहा है।

यहां सीतापुर खैराबाद के शहनाज क्रिएशन के इजरारुल हक बेहद सुंदर दरियां लेकर आए हैं। इनके पास 500 रुपये से लेकर 5000 रुपए तक कि दरियां हैं। इजरारुल नाम के कारीगर ने बताया कि उनकी दरियां बहुत डिमांड में रहती हैं यहां लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

अजबु स्टार्टअप है देखने लायक

इसके अलावा यहां युवाओं का एक स्टार्टअप 'अजबु' भी है। इस शॉप में घर के सजावटी सामान मिल रहे हैं जो देखने लायक हैं। इस शॉप में विशेष ने बताया कि उनका स्टार्टअप लखनऊ से है।

उनके डेकोरेटिव पीस ऑनलाइन सेल होता है।इस महोत्सव में अगर आप खरीदारी करने के लिए आये हैं तो यहां आपको काफी बेहतरीन चीजें देखने को मिलेंगी। इसके अलावा मनोरंजन के लिए यहां विभिन्न प्रकार के झूले भी हैं।