
लखनऊ में अटल युवा महाकुंभ की तैयारियां अंतिम चरण में
Atal Birth Centenary: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में अटल युवा महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 24 दिसंबर 2024 को केडी बाबू सिंह स्टेडियम में प्रातः 10 बजे से शुरू होगा। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
तैयारियों की समीक्षा: मंडलायुक्त का निर्देश
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने पार्किंग व्यवस्था, स्टेडियम की सफाई, पोर्च की रंगाई-पुताई और यातायात प्रबंधन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक मूवमेंट के लिए रिहर्सल को पुनः सुनिश्चित किया जाए ताकि आवागमन में किसी प्रकार की बाधा न हो।
साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान
डॉ. रोशन जैकब ने स्टेडियम के पोर्च, ग्लास की पॉलिशिंग, और टाइल्स की घिसाई का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आयोजन स्थल को पूरी तरह से साफ-सुथरा और आकर्षक बनाया जाए।
कार्यक्रम में शामिल होंगे युवा और गणमान्य लोग
इस महाकुंभ में प्रदेशभर से युवा प्रतिभागी और गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। यह आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी की विचारधारा और उनके योगदान को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास है।
यातायात और पार्किंग प्रबंधन
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष रूट प्लान तैयार किया गया है। पार्किंग व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि प्रतिभागियों और आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य की प्रगति की रिपोर्ट दी और सुनिश्चित किया कि आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो।
मंडलायुक्त का संदेश
डॉ. रोशन जैकब ने कहा, "यह आयोजन केवल एक समारोह नहीं, बल्कि अटल जी की विचारधारा और उनके योगदान को समर्पित एक प्रयास है। हमें इसे भव्य और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न करना है।"
Published on:
23 Dec 2024 02:51 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
