22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP विधायक सौरभ श्रीवास्तव के आवास पर युवती से गैंगरेप का प्रयास, पढ़ें पूरी खबर

18 वर्षीय युवती से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव (BJP Mla Saurabh Srivastava) के आवास पर गैंगरेप का प्रयास। बटलर पैलेस कॉलोनी (Butler Palace) में वारताद दी गई अंजाम।

2 min read
Google source verification

image

Dhirendra Singh

Jul 21, 2017

Bjp mla Saurabh Srivastava

Bjp mla Saurabh Srivastava

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार एक ओर कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा की बात कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के सबसे सुरक्षित स्थानों में गिने जाने वाले बटलर पैलेस ((Butler Palace) में विधायक के आवास पर ही युवती से गैंगरेप के प्रयास का मामला सामने आया है। गैंगरेप का प्रयास करने वाले वाराणसी कैंट से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव (BJP Mla Saurabh Srivastava) के गनर और नौकर हैं। हजरतगंज पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

भाई को बचाने के नाम की दरिंदगी
एएसपी सर्वेश कुमार ने बताया कि 18 वर्षीय पीड़िता अपने परिवार के साथ बटलर पैलेस कॉलोनी में ही रहती है। युवती बर्तन-चौका करने का काम करती है। शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे विधायक सौरभ श्रीवास्त के गनर मनोज और नौकर सोहनलाल ने युवती को बहाने से बुलाया। दरअसल युवती के भाई पर गौतपल्ली थाने में एक मुकदमा दर्ज है। उसे छुड़ाने के नाम पर दोनों ने युवती को विधायक आवास पर बुलाया। इसके बाद भाई को छुड़ाने के लिए 10 हजर रुपये मांगे। युवती ने इतने पैसे न होने की बात कहीं। इसके बाद दोनों आरोपियों ने युवती से गैंगरेप करने की कोशिश की। लेकिन युवती ने चिल्लाना शुरु कर दिया। बेटी की आवाज सुनकर परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। इसके बाद किसी तरह बचकर वह घर पहुंची। सुबह पीड़िता थाने हजरतगंज थाने में पहुंचकर दोनों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने गनर और नौकर पर दुष्कर्म के प्रयास और छेड़खानी सहित आईपीसी की अन्य धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
bjp mla

वीवीआईपीकॉलोनी में वारदात
हजरतगंज के बटलर पैलेस कॉलोनी में बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्त का आवास है। इसी कॉलोनी में कई मंत्रियों, विधायकों और आईएएस अधिकारियों के आवास भी हैं। लेकिन यहीं पर विधायक के गनर मनोज कुमार और नौकर सोहनलाल साजिश ने वीआईपी क्षेत्र की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि समय पर पीड़िता का परिवार नहीं आता तो उसके साथ यह आरोपी घिनौनी वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो जाते।