लखनऊ. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार एक ओर कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा की बात कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के सबसे सुरक्षित स्थानों में गिने जाने वाले बटलर पैलेस ((Butler Palace) में विधायक के आवास पर ही युवती से गैंगरेप के प्रयास का मामला सामने आया है। गैंगरेप का प्रयास करने वाले वाराणसी कैंट से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव (BJP Mla Saurabh Srivastava) के गनर और नौकर हैं। हजरतगंज पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।