लखनऊ

अविनाश, शिवा, अशोक, सौरभ एवं प्रिंस जिला जूनियर बालक बाक्सिंग के फाइनल में

आज के सेमीफाइनल के परिणाम:

less than 1 minute read
Sep 16, 2019
अविनाश, शिवा, अशोक, सौरभ एवं प्रिंस जिला जूनियर बालक बाक्सिंग के फाइनल में

लखनऊ, अविनाश, शिवा, अशोक, सौरभ व प्रिंस ने खेल निदेशालय व जिला एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन के समन्वय से आयोजित पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर बालक बाक्सिंग प्रतियोगिता में पहले दिन सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बाक्सिंग एरिना में आइकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सैयद रफत जुबैर रिजवी (कार्यकारी अध्यक्ष, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन) व अतुल अग्निहोत्री (अध्यक्ष, जिला एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन) ने किया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में कल फाइनल मुकाबले होंगे। जिला एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सहदेव सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को आरएसओ लखनऊ जितेंद्र यादव नगद पुरस्कार राशि देंगे।

आज के सेमीफाइनल के परिणाम:
46 किलोग्राम वर्गः अविनाश ने रितिक को हराया
49 किलोग्राम वर्गः शिवा ने दिनेश को हराया
56 किलोग्राम वर्गः अशोक कुमार ने फहीन को हराया
60 किलोग्राम वर्गः सौरभ ने आकाश को हराया
69 किलोग्राम वर्गः प्रिंस ने विपिन कुमार को हराया।

Published on:
16 Sept 2019 08:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर