27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा रामदेव ने लॉन्च किया पतंजलि स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड, जानिए क्या हैं इसके प्लान

बाबा रामदेव ने BSNL के साथ गठबंधन कर पतंजलि स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड लॉन्च किया।

2 min read
Google source verification
baba ramdev launched patanjali swadeshi samriddhi sim card with BSNL

बाबा रामदेव ने लॉन्च किया पतंजलि स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड, जानिए क्या हैं इसके प्लान

लखनऊ. भारत के लोगों के दिलों पर छाए योगगुरु बाबा रामदेव ने फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स ब्रांड बनने के बाद दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखा है। जिसकी शुरूआत बाबा रामदेव ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ गठबंधन करके की। इस गठबंधन के साथ बाबा रामदेव ने स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड को लॉन्च किया है। जिसमें 144 रुपए के रिचार्ज के साथ देश भर में असीमित कॉल, 2 जीबी डेटा पैक और 100 एसएमएस का प्लान दिया गया है। प्रारंभ में इस सिम कार्ड के प्लान का लाभ केवल पतंजलि के कर्मचारी और पदाधिकारी उठा सकेंगे। इसके बाद ही इसके प्लान आम लोगों को दिए जाएंगे।

गठबंधन में स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड लॉन्च किए

बाबा रामदेव ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ गठबंधन में जो स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड लॉन्च किए हैं। इसको लेकर बाबा रामदेव ने कहा है कि बीएसएनएल के पांच लाख काउंटर हैं और वहां से लोग जल्द ही पतंजलि स्वदेशी-सम्राधी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इनमें से कुछ काउंटर उत्तर प्रदेश में भी हैं जब यह स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड लोगों के बीच आ जाएगा तब उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोग यूपी के बीएसएनएल के काउंटर पर जाकर ले सकते हैं।

दोनों का उद्देश्य देश का कल्याण करना है

इसके साथ ही बाबा रामदेव ने कहा है कि सरकारी स्वामित्व वाली बीएसएनएल एक 'स्वदेशी नेटवर्क' है और पतंजलि और बीएसएनएल दोनों का उद्देश्य देश का कल्याण करना है। कंपनी का मकसद "दान के लिए समृद्धि" के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि आकर्षक डेटा और कॉल पैकेज के अतिरिक्त, कार्ड क्रमशः 2.5 लाख रुपए और 5 लाख रुपए का चिकित्सा और जीवन बीमा कवर के साथ लोगों को लाभ दिया जाएगा और सड़क दुर्घटना के मामले में कवर का लाभ भी उठाया जा सकता है। बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक ने पतंजलि और बीएसएनएल के समझौते की भी सराहना की है।

सिर्फ अपनी पहचान दिखाना

पतंजलि की योजना बीएसएनएल की सबसे अच्छी योजना है। 144 रुपए में, कोई देश के किसी भी हिस्से से असीमित कॉल कर सकता है। इसमें 2 जीबी डाटा पैक, 100 एसएमएस दिए जा रहे हैं। पतंजलि के सदस्यों को सिर्फ अपनी पहचान दिखाना है।