
Baba Sachchidanand accused of harassment caught by the police
लखनऊ. Baba Sachchidanand accused of harassment caught by the police. तीन सालों तक पुलिस से आंख मिचोली करने वाला 50 हजार इनामी बलात्कारी बाबा सच्चिदानंद (Baba Sachchidanand) आखिरकार गिरफ्तार हो गया। लखनऊ की एसटीएफ टीम ने उसे अमरोहा से गिरफ्तार कर बस्ती पुलिस के हवाले कर दिया है। बाबा सच्चिदानंद पर जिले के कोतवाली थाना में बलात्कार समेत अन्य धाराओं में छह और लालगंज थाने में एक मुकदमा दर्ज है। बाबा का बस्ती में आश्रम है। उनके आश्रम की कुर्की हो चुकी है। बाबा के ऊपर अपनी ही शिष्याओं, साध्वियों के बलात्कार और यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। कई वर्षों से फरार बाबा के आश्रम की तत्कालीन सीओ सिटी आलोक सिंह ने कुर्की तक की कार्रवाई की थी लेकिन बाबा पुलिस के हाथ नहीं आया था। बाबा सच्चिदानंद का जाल देश के कई राज्यों में फैला होना बताया जाता है।
मीठापुर गुमटी गया परमा बिहार के रहने वाले बलात्कारी बाबा के नाम भी अनेक है, सच्चिदानंद उर्फ दयानंद उर्फ भक्तानंद उर्फ प्रशांत कुमार उर्फ संत कुमार जैसे उसके नाम हैं। 2017 से बस्ती पुलिस को बाबा सच्चिदानंद उर्फ दयानंद की तलाश थी। बस्ती में अमहट पुल के पास बने संत कुटीर आश्रम के बाबा सच्चिदानंद पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। तीन सालों से वह पुलिस की पकड़ से बाहर था।
फर्जी मुकदमे कराए दर्ज
बाबा सच्चिदानंद ने कई लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए हैं। बाबा सच्चिदानंद भोली भाली जनता के साथ पहले पूजा पाठ का नाटक करवाता था फिर नाबालिग लड़कियों को अपने यहां दासी बनवाता था। यहीं से यौन शोषण का खेल शुरू होता था। इसमें कुछ साध्वी भी बाबा का साथ देती थीं। झारखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ युवतियों ने विरोध किया और आश्रम से बाहर आकर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया, लगातार मुकदमों से आहत होकर बाबा ने युवतियों के घरवालों के ऊपर उल्टा मुकदमा दर्ज करा दिया। कुछ युवती ऐसी हैं जिनके बाप भाई फर्जी मुकदमे में जेल काट रहे हैं।
ये भी पढ़ें:नाबालिक से रेप करने वाले बाबा पर दर्ज हुआ मुकदमा
Published on:
02 Jul 2021 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
