
Baburam Nishad will be new chairman of Backward commission
लखनऊ. प्रदेश सरकार ने बाबू राम निषाद पुत्र श्री रमसी निषाद, निवासी-16/179, विवेक नगर, हमीरपुर को उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लि0, लखनऊ को अध्यक्ष के पद पर तात्कालिक प्रभाव से नियुक्त कर दिया है। यह जानकारी प्रमुख सचिव, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग श्री मनोज सिंह ने दी है।
उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लि0 का कार्यालय 32- स्टेशन रोड, पी0सी0एफ0 भवन के चतुर्थ तल पर है। कार्यालय का टेलीफोन नम्बर-0522-2635327 है।
विशेष टीम गठित कर गुमशुदा बच्चे को तत्काल तलाशा जाए
श्रीमती कमलेश कुमारी-निवासिनी गंजडुंडवारा, कासगंज अपने पुत्र गौरव, जो कि विगत पांच माह से गायब है, की गुमशुदगी के संबंध में 5, कालिदास मार्ग पर आयोजित जनता दर्शन में न्याय की गुहार लेकर आयी थी।
जनता दर्शन में राज्य मंत्री सूचना डा0 नीलकंठ तिवारी ने श्रीमती कमलेश कुमारी की शिकायत को गंभीरता एवं सहानुभूतिपूर्वक सुना। श्रीमती कमलेश कुमारी ने बताया कि उनका पुत्र गौरव, अजय कुमार गुप्ता उर्फ पप्पू के यहाँ तकादा वसूली का काम करता था। पीड़ित श्रीमती कमलेश ने बताया कि अजय कुमार गुप्ता ने गौरव को 6 दिसम्बर 2017 को तकादा वसूली के लिए भेजा था, वहीं से उनके पुत्र का अपहरण हो गया, जिसके संबंध में 7 दिसम्बर 2017 को प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी थी। लेकिन अब तक अजय की न तो कोई बरामदगी हुयी और न ही कोई इस सम्बन्ध में गिरफ्तार ही हुआ। अब तक मामले का पर्दाफास नहीं हुआ।
इस बात को सुनकर मुख्यमंत्री के आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में जनसुनवायी कर रहे राज्य मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी ने तुरंत पुलिस अधीक्षक को फोन किया एवं फोन पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताई गयी बात से असहमति जाहिर करते हुए फरियाद को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक, कासगंज को स्पेशल टीम गठित कर गायब हुए बच्चे गौरव को तत्काल तलाश करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने अपने निर्देश में कहा कि कार्यवाही में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कार्रवाई की रिपोर्ट भी तैयार करने के निर्देश दिये गये।
मध्यम गहरे नलकूप योजना हेतु 50 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत
प्रदेश सरकार ने एलूवियम क्षेत्रों में मध्यम गहराई के नलकूपों के निर्माण की जिला योजना हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में 50 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। यह धनराशि प्रदेश के 61 जनपदों में मध्यम गहरे नलकूप योजना के अंतर्गत सामान्य कृषकों के लिए स्वीकृत की गई है।
लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग द्वारा योजना के क्रियान्वयन के लिए संबंधित प्रखण्डों के अधिशासी अभियंताओं को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। योजना के तहत जनपद मेरठ, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड़, मुजफ्फरनगर, आगरा , मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, हाथरस , एटा , कासगंज, बरेली, बदायूं, सम्भल, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर, लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, खीरी, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इलाहाबाद, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, चन्दौली, गाजीपुर, जौनपुर, सतंकबीरनगर, मिर्जापुर, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी, गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बस्ती, आजमगढ़, मऊ, बलिया, झांसी, जालौन, हमीरपुर एवं बांदा में कार्य कराया जाएगा।
निर्देशों में यह भी कहा गया है कि इस योजना के तहत प्रतयेक बोरिंग के साथ कम से कम 25 पेड़ जो किसान स्थानीय स्तर पर अपने लिए उपयोगी समझें, लगाएं जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। इसके साथ ही पेड़-पौधों की उपयोगिता एवं उसके दूरगामी लाभों के बारे में किसानों को बताया जाए।
Published on:
26 Apr 2018 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
