26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bank Holidays in December 2021 : दिसंबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays in December 2021 : बुधवार यानि कल से 2021 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू होने जा रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार इस महीने में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
bank-holiday.jpg

Bank Holidays in December 2021 : बुधवार यानि कल से 2021 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू होने जा रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार इस महीने में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। दिसंबर महीने में अलग-अलग राज्यों में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम करना हो तो छुट्टियां जरूर चेक कर लीजिएगा।

ये अवकाश इस प्रकार हैं -

3 दिसंबर – शुक्रवार - सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व, पणजी में बंद रहेंगे बैंक

11 दिसंबर – शनिवार – दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद

18 दिसंबर – शनिवार - शिलॉन्ग में यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के मौके पर बैंक बंद रहेंगे

24 दिसंबर – शुक्रवार - आइजोल और शिलॉन्ग में क्रिसमस फेस्टिवल ईव के मौके पर बैंक बंद रहेंगे

25 दिसंबर – शनिवार – क्रिसमस और चौथा शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे

30 दिसंबर – गुरुवार - शिलॉन्ग में यू कियांग नांगबा के मौके पर बैंकों में बंदी रहेगी

31 दिसंबर – शुक्रवार - आइजोल में न्यू ईयर ईव के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी

दो Second Saturday

11 दिसंबर – दूसरा शनिवार

25 दिसंबर – क्रिसमस और चौथा शनिवार

चार रविवार

5 दिसंबर, 12 दिसंबर, 19 दिसंबर और 26 दिसंबर