
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में जनवरी में केवल आठ दिन ही बैंक बंद रहेंगे। इसमें दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। इस माह में 5 रविवार पड़ रहे हैं। इसके अलावा 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर बैंक बंद रहेगा। जबकि उत्तर प्रदेश में मकर सक्रांति का अवकाश न घोषित होने के कारण मकर सक्रांति में भी उत्तर प्रदेश के बैंक खुले रहेंगे। हालांकि ऐसा नहीं है कि जनवरी माह हर जगह 16 दिन बैंक बंद रहेंगे, बैंक हॉलिडे रिजर्व बैंक द्वारा घोषित अवकाश के साथ ही राज्यों की भी छुट्टियां शामिल रहती है।
उत्तर प्रदेश में जनवरी में पड़ने वाले बैंक हॉलिडे
2 जनवरी: रविवार
8 जनवरी: माह का दूसरा शनिवार
9 जनवरी: रविवार
16 जनवरी: रविवार
22 जनवरी: माह का चौथा शनिवार
23 जनवरी: रविवार
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस (देश के ज्यादातर राज्यों में बैंकों में कामकाज बंद)
30 जनवरी: रविवार
यूपी में आठ और नौ जनवरी को शनिवार और रविवार होने के कारण लगातार दो दिन बैंक बंद रहेगा। इसके बाद 22 और 23 जनवरी को भी लगातार दो दिनों तक बैंकों में अवकाश रहेगा।
देश के अन्य राज्यों में जनवरी 2022 में पड़ने वाले बैंक हॉलिडे
1 जनवरी: न्यू ईयर्स डे (आइजोल, शिलांग, चेन्नई और गंगटोक में बैंक बंद)
2 जनवरी: रविवार
3 जनवरी: न्यू ईयर्स सेलिब्रेशन/लासूंग (आइजोल और गंगटोक में बैंक बंद)
4 जनवरी: लासूंग (गंगटोक में बैंक बंद)
8 जनवरी: माह का दूसरा शनिवार
9 जनवरी: रविवार
11 जनवरी: मिशनरी दिवस (आइजोल में बैंक बंद)
12 जनवरी: स्वािमी विवेकानंद जयंती (कोलकाता में बैंक बंद)
14 जनवरी: मकर संक्रांति/पोंगल (अहमदाबाद और चेन्नई में बैंक बंद)
15 जनवरी: उत्तरायण पुण्यकाल मकर संक्रांति पर्व/माघे संक्रांति/संक्रांति/पोंगल/थिरूवल्लूवर दिवस (बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, गंगटोक में बैंक बंद)
16 जनवरी: रविवार
18 जनवरी: थाईपुसम उत्सव के (चेन्नई में बैंक बंद)
22 जनवरी: माह का चौथा शनिवार
23 जनवरी: रविवार
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस (देश के ज्यादातर राज्यों में बैंकों में कामकाज बंद)
30 जनवरी: रविवार
Published on:
01 Jan 2022 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
