12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Bank: लेना चाहते हैं कार या होम लोन तो जल्द करें अप्लाई, देश के इन दो बड़ें बैंकों ने प्रोसेसिंग चार्ज को पूरी तरह किया खत्म

Bank: नये साल में जहां सरकार अपनी योजनाओं से लोगों को खुशियां दे रही है वहीं बैंक की तरफ से भी एक अच्छी खबर आयी है। देश के दो बड़े बैंकों ने लोन पर लगने वाले प्रोसेसिंग चार्ज को पूरी तरह समाप्त कर दिया है। प्रोसेसिंग चार्ज के खत्म होने से लोन लेने वाले ग्राहकों को करीब 8 से 10 हजार रुपये तक का फायदा होगा।

2 min read
Google source verification
Bank will not charge processing fees on all loans

Bank will not charge processing fees on all loans

Bank: नये साल में जहां सरकार अपनी योजनाओं से लोगों को खुशियां दे रही है वहीं बैंक की तरफ से भी एक अच्छी खबर आयी है। देश के दो बड़े बैंकों ने लोन पर लगने वाले प्रोसेसिंग चार्ज को पूरी तरह समाप्त कर दिया है। प्रोसेसिंग चार्ज के खत्म होने से लोन लेने वाले ग्राहकों को करीब 8 से 10 हजार रुपये तक का फायदा होगा। विशेषज्ञों के मुताबिक बैंक के इस कदम का अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: आपका एकाउंट हैक करने की फिराक में Cyber Fraud, सरकार ने जारी किया अलर्ट

दरअसल, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा ने घर, कार या शिक्षा समेत रिटेल सेगमेंट के सभी तरह के लोन पर लगने वाले प्रोसेसिंग चार्ज को 31 मार्च 2022 तक पूरी तरह समाप्त कर दिया है। इससे ग्राहकों को लोन प्रक्रिया में होने वाले खर्च में आठ से दस हजार रुपये की बचत हो जाएगी। बैंक आफ इंडिया के महाप्रबंधक की ओर से जारी आदेश के मुताबिक रिटेल सेक्टर में आने वाले लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज को पूरी तरह माफ कर दिया गया है। ऐसे में कार लोन, हाउसिंग लोन और शिक्षा लोन पर 31 मार्च 2022 तक कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। उनकी ओर से जारी आदेश में यह भी जिक्र किया गया है कि यह सुविधा उन्हीं ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी, जिनकी लोन की किस्त 15 अप्रैल के पहले जारी होगी।

यह भी पढ़ें: भूल से किसी और के एकाउंट में ट्रांसफर हो गया पैसा, तो जानिए वापसी का क्या है नियम

वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक का कहना है कि बैंक ने 31 मार्च तक रिटेल लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज को पूरी तरह समाप्त कर दिया है। अन्य दस्तावेज संबंधी खर्च भी मामूली ही लिया जाएगा। कोई ग्राहक अगर डिजिटल माध्यम से आवेदन करता है तो उसके लिए 75 सौ रुपये दस्तावेज शुल्क ही लिया जाएगा। नान डिजिटल माध्यम से आवेदन करने पर 8500 रुपये का ही शुल्क लिया जाएगा। यह रिटेल सेक्टर के सभी ग्राहकों के लिए लागू होगा।