
दो दिनों में स्वेटर नहीं बंटा तो मुकदमा तय : बीएसए
बाराबंकी. बाराबंकी के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आज सख्त लहजे में कहा कि दो दिनों के अन्दर प्राथमिक स्कूल के सभी बच्चों को स्वेटर बंट जाने चाहिए नहीं तो सम्बन्धित फर्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जनपद में आज जनपदस्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। जिसमें बेसिक शिक्षा विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों ने प्रतिभाग किया।
बाराबंकी के विकास खण्ड हरख के खेल के मैदान में आज जनपद के प्राथमिक स्कूल के बच्चों का जमावड़ा था, अवसर जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुभारम्भ का था। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक शरद कुमार अवस्थी,बैजनाथ रावत और भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करनेके साथ टीम बना कर मार्च किया।
बाराबंकी के बेसिक शिक्षा अधिकारी वी.पी.सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जो बच्चे शामिल हुए हैं वह इससे पहले विकास खंड स्तर की प्रतियोगिता में सफलता अर्जित करके आए हैं। जनपद में तय तारीख तक स्वेटर न बंट पाने के बारे में पूछे जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित फर्म को पत्र जारी कर कहा गया हैं कि दो दिनों के भीतर वह सभी स्कूलों में स्वेटर बाँट दें अन्यथा उन पर मुकदमा पंजीकृत करवा दिया जायेगा और साथ ही साथ सम्बन्धित फर्म को काली सूची में डाल दिया जाएगा।
Published on:
03 Dec 2019 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
