
जयपुरिआ के डॉ. विजय प्रकाश आनंद को मार्केटिंग के बेस्ट प्रोफेसर का सम्मान
ritesh singh
लखनऊ , जयपुरिआ के डॉ. विजय प्रकाश आनंद को आई सी बी एम् - ए एम् पी अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड 2018 में "बेस्ट प्रोफेसर इन मार्केटिंग और स्ट्रेटेजी" अवार्ड से हैदराबाद के आई सी बी एम् स्कूल ऑफ़ बिज़नेस एक्सीलेंस में सम्मानित किया गया है. मैनेजमेंट एजुकेशन के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए यह सम्मान उन्हें दिया गया है।
आज डॉ. विजय का यूट्यूब चैनल 'मार्केटिंग बाई विजय' इंडिया में ही नहीं, बल्कि 1955 देशो में देखा जाता है और अब तक इसे 18 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है. इसके साथ ही इसके 44,000 सब्सक्राइबर्स है।
अभी हाल ही में अमेरिका के विख्यात डिजिटल मार्केटिंग गुरु और लेखक पेरी मार्शल ने अपनी बुक 'अल्टीमेट गाइड टू गूगल ऐडवर्ड्स' के पांचवे और लेटेस्ट संस्करण में यूट्यूब एडवरटाइजिंग के सन्दर्भ में डॉ विजय के यूट्यूब चैनल 'मार्केटिंग बाई विजय' के वीडियो 'व्हाट इज मार्केटिंग' को यूट्यूब चैनल में मार्केटिंग के सर्च टैग के लिए न. 1 पर आने का रिफरेन्स दिया है और उसका सर्च रिजल्ट पेज को स्थान दिया है।
वर्तमान में डॉ विजय जयपुरिआ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, लखनऊ में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। इसके साथ ही डॉ विजय के ऑनलाइन कोर्सेज विश्व की सबसे बड़ी MOOC प्लेटफार्म यूडेमी पर उपलब्ध है. इन दो कोर्सेज “मार्केटिंग मैनेजमेंट मास्टरक्लास” और “फंडामेंटल्स ऑफ़ मार्केटिंग” में विश्व के 141देशो के 7,000 से अधिक छात्र पढाई कर रहे है. डॉ. विजय मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग के साथ ही शिक्षा में इनफार्मेशन और कम्युनिकेशन्स टेक्नोलॉजी ( ICT ) के भी विशेषज्ञ है।
Published on:
26 Nov 2018 07:16 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
