14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raja Bhaiya: राजा भैया पर पत्नी भानवी सिंह ने लगाए कई संगीन आरोप, साली और टीवी पत्रकार से अवैध संबंध

Raja Bhaiya: भानवी सिंह ने तलाक के मामले में कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करते हुए खुलासा किया कि कोलकाता की एक टीवी पत्रकार के साथ राजा भैया के अवैध संबंध हैं, जिसकी वजह से वह उन्हें तलाक देना चाहते हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Aug 28, 2023

Bhanvi Singh allegations on Raja Bhaiya illegal relationship with sister-in-law and TV journalist

भानवी सिंह ने राजा भैया पर कई संगीन आरोप लगाए हैं।

Raja Bhaiya: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया अपने परिवारिक अंतर्कलह की वजह से सुर्खियों में हैं। राजा भैया का पत्नी भानवी सिंह से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। इस मामले में भानवी सिंह ने अपना जवाब कोर्ट में दाखिल किया हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भानवी सिंह ने अपने जवाब में राजा भैया पर कई संगीन आरोप लगाए हैं।

उन्होंने बताया है कि कोलकाता की एक टीवी पत्रकार और साली के साथ राजा भैया के अवैध संबंध हैं। उन्होंने यह संबंध खत्म करने की बात की तो राजा भैया ने उन पर पिस्टल तान दी। भानवी सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि राजा भैया अक्सर उनके साथ मारपीट करते थे। एक बार ज्यादा चोट लगने की वजह से उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा था।

राजा भैया को तलाक नहीं देंगी भानवी सिंह
भानवी सिंह ने साफतौर पर कहा है कि वह राजा भैया को तलाक नहीं देंगी। इस मामले पर एबीपी न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे जो कहना था मैंने कोर्ट में कह दिया। मुझे कुछ कहना नहीं है। मामला कोर्ट में चल रहा है। जो हमको कहना था मैंने कोर्ट में कह दिया है। परिवार हमेशा एक रहेंगे।

वहीं, बच्चों के भविष्य के सवाल पर भानवी ने कहा कि उनका भविष्य अच्छा रहेगा। भानवी सिंह का कहना है कि तलाक का मामला राजा भैया ने दायर किया है। भानवी सिंह ने अपने जवाब में दावा किया कि राजा भैया के अवैध संबंध हैं और उनसे मारपीट की है। वह अपने बच्चों के साथ पढ़ाई दिल्ली में करवा रही हैं।

यह भी पढ़ें: अमरमणि त्रिपाठी के रिहाई को 4 दिन हो गए, लेकिन घर नहीं जा रहे, जानें इसके पीछे की वजह

राजा भैया ने घर आने से मना कर रखा है: भानवी सिंह
उन्होंने आरोप लगाया है कि सितंबर 2020 से ही राजा भैया ने उन्हें घर में आने से मनाकर रखा है। बता दें दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट में चल रहे इस मामले में राजा भैया की पत्नी ने अपना जवाब दाखिल किया है। भानवी सिंह का कहना है कि तलाक हम कभी देंगे नहीं। भगवान जो भी करते हैं अच्छा करते हैं। हमने लिखित रूप में कोर्ट में दे दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी कोर्ट में लिखकर दिया है, उस पर मैं स्टैंड करती हूं।

यह भी पढ़ें: केशव प्रसाद के ‘कोबरा सांप’ वाले बयान पर शिवपाल ने किया पलटवार, बोले- भाजपा के लिए अपशगुन हैं मौर्य