26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मार दिया रे रसगुल्ला चला के’ Video Song में सबा खान ने दिखाया अपना जलवा ,देखिए मस्त वीडियो

'मार दिया रे रसगुल्ला चला के' में सबा ने शिल्पी की आवाज पर जबर्दस्त परफॉर्मेंस दी

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 14, 2022

‘मार दिया रे रसगुल्ला चला के' Video Song में सबा खान ने दिखाया अपना जलवा ,देखिए मस्त वीडियो

‘मार दिया रे रसगुल्ला चला के' Video Song में सबा खान ने दिखाया अपना जलवा ,देखिए मस्त वीडियो

भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस सबा खान आये दिन अपने नए नए म्यूजिक वीडियोज को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों वे सोशल मीडिया में भी काफी ज्यादा एक्टिव नजर आ रही हैं। जब से सबा ने म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से हाथ मिलाया है तब से उनके एक के बाद एक हिट गाने आ रहे हैं। उनके हर सॉन्ग्स को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिला रहा है।


लिंकः https://youtu.be/GJeQHh-qZqQ

इसी कड़ी में अब उनका एक और वीडियो सॉन्ग ‘मार दिया रे रसगुल्ला चला के' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी कर दिया गया है। इसमें एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन्स और अदाएं देखकर तो आप भी अपनी दिल हार जाएंगे। गाने को बहुत ही टैलेंटेड सिंगर शिल्पी देहाती ने अपनी खास शैली में गया है।


लिंकः https://youtu.be/GJeQHh-qZqQ


'मार दिया रे रसगुल्ला चला के' में सबा ने शिल्पी की आवाज पर जबर्दस्त परफॉर्मेंस दी है जिसकी तारीफ सभी कर रहे हैं। गाने में सबा का साथ बैकग्राउंड डांसरों ने भी खूब दिया हैं। सांग को मुंबई की रिच लोकेशन पर शूट किया गया है। ये सभी जानकारी फोन पर दी। इसके साथ ही शिल्पी देहाती भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहतरीन सिंगरों में से एक हैं। जिनकी आवाज दर्शकों को मदहोश कर देती है।

प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित की फिल्म 'मैं तेरे इश्क में' की डबिंग स्टार्ट


वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'मार दिया रे रसगुल्ला चला' के लिरिक्स सगीर सनेही, सिंगर शिल्पी देहाती, फीचर सबा खान, म्यूजिक आर्या शर्मा, प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार, डायरेक्टर भोजपुरिया,कोरियोग्राफर रानी प्रजापति, एडिटर मीत जी, मिक्स जीतू शर्मा, राज शर्मा ने किया है।