30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोजपुरी ‘लव विवाह.कॉम’ का नया सॉन्ग ‘लहंगा चलेलु लसार के’ ने मचाया धमाल

प्रदीप पांडेय चिंटू भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी स्टारर भोजपुरी फिल्म लव विवाह डॉट कॉमके नए संगीत ने सभी को बनाया दीवाना,दर्शको को भा रही भोजपुरी क्वीन आम्रपाली का किरदार

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 07, 2022

भोजपुरी 'लव विवाह.कॉम' का नया सॉन्ग 'लहंगा चलेलु लसार के' ने मचाया धमाल

भोजपुरी 'लव विवाह.कॉम' का नया सॉन्ग 'लहंगा चलेलु लसार के' ने मचाया धमाल

भोजपुरी सिनेमा के दो मल्टी टैलेंटेड एक्टर एक साथ किसी वीडियो या फिल्म में हो तो फिर कहना ही क्या.भोजपुरी के रोमांस किंग अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू और साथ में भोजपुरी की सुपर हॉट, बोल्ड और ग्लैमरस बाला काजल राघवानी अगर एक साथ किसी वीडियो में नजर आए तो इसके सुपरहिट होने की गारंटी हो जाती है। रत्नाकर प्रस्तुत प्रदीप पांडेय चिंटू भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी स्टारर भोजपुरी फिल्म लव विवाह डॉट कॉम से नया सॉन्ग 'लहंगा चलेलु लसार के' के रिलीज किया गया है।

जिसे भोजपुरी इंडस्ट्री के बवाल सिंगर नीलकमल सिंह और सुपर सिंगर प्रियंका सिंह ने साथ मिलकर गया है। इसका म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने तैयार किया है। वही इसके लिरिक्स स्व.श्याम देहाती के हैं। सांग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख व सुना जा सकता है।

Link: https://youtu.be/BkIp4g14Gj0

आपको बता दें कि प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, अमित शुक्ला, संदीप यादव, करण पांडे, पदम सिंह, संजय यादव, वीणा पांडे और रितु पांडे जैसे कलाकारों से भरी एक सुपर रोमांटिक फिल्म लव विवाह डॉट कॉम जल्द लोगों के सामने प्रदर्शन के लिए तैयार है। ऐसे में इस फिल्म का एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने के वीडियो में प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी सुपर हॉट रोमांस नजर आ रहे हैं। गाना 'लहंगा चलेलु लसार के' के वीडियो ने यूट्यूब पर आग लगा दी है। प्रदीप पांडे चिंटू और काजल राघवानी का गाना 'लहंगा चलेलु लसार' के वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री इतनी कातिलाना है कि इसे देखकर आप भी दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो जायेंगे। इसके ऊपर काजल का रेड कलर का ड्रेस बाकई में कमाल धमाल से कम नहीं है।


इस फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह और कोमल हैं। वहीं इसका निर्देशन अनंनजय रघुराज ने किया है। प्रचार बाय डब्ल्यूडब्ल्यूआर टीम है। प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी का गाना 'लहंगा चलेलु लसार के' के वीडियो को आप वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं जहां इस गाने ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है।

Story Loader