
सिंगर शिल्पी राज के आर्केस्ट्रा सांग ने एक बार फिर मचाया धमाल
(Bhojpuri Orchestral Song) भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म निर्माता प्रेम राय अपने होम प्रोडक्शन हाउस से फिल्मों के निर्माण के साथ साथ अपनी म्यूजिक कंपनी से एक से बढ़कर बेहतरीन गाने भी लेकर आ रहे हैं। उनकी म्यूजिक कंपनी बॉस म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर सुमित सिंह चन्द्रवंशी और शिल्पी राज का गाया हुआ आर्केस्ट्रा प्रोग्राम सांग "मुखिया जी के छत पर" रिलीज किया गया है।
(Bhojpuri Orchestral Song) इस गाने के वीडियो में सिंगर एक्टर सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने शानदार डांस के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस किया है साथ ही एक्ट्रेस कोमल सिंह ने भी अपने डांस मूमेंट और कातिल अदाओं का जादू चलाया है। गाने का बोल जबरदस्त और लाजवाब है। वीडियो में दिखाया गया है कि आर्केस्ट्रा स्टेज प्रोग्राम में एक्ट्रेस कोमल सिंह जोरदार ठुमका लगा रही है और उसी बीच स्टेज पर गाना गाते हुए सुमित सिंह चन्द्रवंशी पहुंचकर मस्ती करने लगते हैं। यह गाना काफी कमाल का बना हुआ है।
लिंकः https://youtu.be/1-BLPprY8c0
(Bhojpuri Orchestral Song) श्रेयश फिल्म्स प्रा.लि. प्रस्तुत बॉस म्यूजिक भोजपुरी से रिलीज हुआ भोजपुरी गाना "मुखिया जी के छत पर" के निर्माता प्रेम राय हैं। इस गाने के सिंगर सुमित सिंह चन्द्रवंशी और शिल्पी राज हैं। जबकि अदाकारी किया है सुमित सिंह चन्द्रवंशी और कोमल सिंह ने. गीत लिखा है सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने जबकि संगीत दिया है संगीतकार कन्हैया सिंह ने वीडियो डायरेक्टर गुंजन सिंह कश्यप, कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं। (Bhojpuri Orchestral Song) कार्यकारी निर्माता धर्मेंद्र तिवारी और संदीप शिरोले, एडिटर धर्मेंद्र प्रजापति, सहायक संपादक रमेश कुमार हैं. डिजिटल पार्टनर ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन, डिजिटल हेड गुंजन सिंह कश्यप का है। प्रोजेक्ट मैनेजर निहाल, लोकल प्रोडक्शन जुबैर शाह हैं ।
Published on:
04 Jun 2022 04:35 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
