8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी सब्सिडी, कैबिनेट में प्रस्ताव पास

Cabinet Meeting:कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई है। इस बैठक में बिजली उपभोक्ताओं को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। साथ ही आवास नीति को भी मंजूरी मिल गई है। आज कैबिनेट में 22 प्रस्तावों पर मुहर लगी है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Dec 11, 2024

2-proposals-passed-in-the-cabinet-meeting-chaired-by-CM

सीएम की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक हुई

Cabinet Meeting:राज्य सचिवालय में आज कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक में बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी का औपचारिक अनुमोदन कैबिनेट से मिल गया है। इसके साथ ही कुछ सख्ती भी बढ़ाई गई। कई लोग परिवार के अलग-अलग नाम पर कनेक्शन ले रहे हैं। तय हुआ कि यदि ऐसा मामला पकड़ में आता है तो संबंधित से दोगुना सब्सिडी का जुर्माना वसूल किया जाएगा। डीएम उच्च हिमालयी क्षेत्रों का नोटिफिकेशन जारी करेंगे। इसके अलावा उत्तराखंड आवास नीति को भी कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है। लंबी चली बैठक में आज कुल 22 प्रस्तावों पर मुहर लगी।

कैबिनेट में पास हुए ये प्रस्ताव

ईडब्ल्यूएस को 3 लाख वार्षिक आय की जगह 5 लाख किया गया
एलआईजी के लिए 5-9 लाख सालाना आय जरूरी कर दी गई है
एलआईजी और लोअर मिडिल ग्रुप में भी आवास आवश्यकता पूरी करने को रियायतें प्रदान की गई हैं
कैबिनेट मीटिंग में सेलिंग प्राइस तय किया गया
ईडब्ल्यूएस का आवास 9 लाख
एलआईजी का 14 लाख
एलएम आईजी के लिए 25 लाख होगा
स्टेट की सब्सिडी 1.5 लाख से 2 लाख की गई
स्टाम्प ड्यूटी आदि की छूट भी मिलेगी। प्रोजेक्ट बनने के बाद मिलेगा लाभ
बार्कली रो हाउसिंग का प्रोजेक्ट लगाने वालों के लिए पहली बार लाया गया है।

ये भी पढ़ें- Chinese Walnut:चाइनीज अखरोड़ ने तोड़ी व्यापार की कमर, नेपाल से भारत पहुंच रहा माल