लखनऊ

Lucknow Results 2024: भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव ने 53 हजार मतों से दर्ज की जीत

लखनऊ पूर्व विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव ने 53 हजार मतों से जीत हासिल की। मतगणना के सभी 33 चरणों में वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान से आगे रहे।

2 min read
Jun 05, 2024
UP Lok Sabha election results

Lok Sabha election results : लखनऊ पूर्व विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी। कुल 33 चक्रों की मतगणना में कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान से पीछे रहे हों। ओपी श्रीवास्तव ने अंत में करीब 53 हजार मतों से जीत दर्ज की।

अंतिम चरण की मतगणना में ओपी श्रीवास्तव को कुल 1,42,314 वोट मिले, जो कुल मतों का 58.44% रहा, वहीं सपा-कांग्रेस गठबंधन के मुकेश सिंह चौहान को 36.41% वोट मिले। इसी सीट से बसपा प्रत्याशी आलोक कुशवाहा को मात्र 8,256 वोट मिले, जो कि कुल मतों का 3.39% रहा।

छठे चरण में भाजपा प्रत्याशी 12,442 वोट से आगे रहे, उन्हें 31,616 वोट मिले, जबकि गठबंधन प्रत्याशी को 19,174 वोट मिले। सातवें चरण में भाजपा प्रत्याशी ने 14,759 वोटों से बढ़त बनाई। आठवें चरण में भाजपा प्रत्याशी 15,366 वोट से आगे रहे। इसके बाद यह बढ़त लगातार बढ़ती चली गई और 25वें चरण की मतगणना में ओपी श्रीवास्तव अपने प्रतिद्वंदी सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान से 38,575 वोट से आगे पहुंच गए। उन्हें 1,15,731 वोट मिले, जबकि मुकेश सिंह चौहान को 77,156 वोट मिले। अंतिम 33वें चरण की मतगणना में ओपी श्रीवास्तव को 1,42,314 वोट मिले, जबकि मुकेश सिंह चौहान को 88,656 वोट मिले।

Published on:
05 Jun 2024 01:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर