18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस दिन आएगी बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट! यूपी की 29 सीटों पर चल रही है मंथन

BJP second Candidates List: आज यानी 6 मार्च को भाजपा कोर कमेटी की मीटिंग होनी है। इस बैठक में यूपी, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार की बची सीटों पर उम्मीदवारों के चेहरों को लेकर चर्चा होगी।  

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Mar 06, 2024

bjp_second_candidates_list.png

BJP second Candidates List

BJP 2n Candidates List: भाजपा ने बीते दिनों लोकसभा चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। वहीं इसी के साथ पार्टी अब बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की तैयारी कर रही है। बीजेपी अब अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट के लिए मंथन कर रही है। इसको लेकर आज यानी 6 मार्च को भाजपा कोर कमेटी की मीटिंग होनी है। इस बैठक में यूपी, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार की बची सीटों पर उम्मीदवारों के चेहरों को लेकर चर्चा होगी। आज की मीटिंग में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, जिस तरीके से भाजपा ने पहली लिस्ट में दिग्गजों को साइडलाइन किया था, उसी तरह अपनी दूसरी कैंडिडेट लिस्ट में भी कई नेताओं के पत्ते कट सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार, इस मीटिंग में बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट के लिए नाम तय करेगी। चर्चा है कि बीजेपी प्रत्याशियों की दुसरी लिस्ट 7 या 8 मार्च को जारी कर सकती है।

यह भी पढ़ें:पूर्व सांसद धनंजय सिंह को आज सुनाई जाएगी सजा, अपहरण और रंगदारी का है मामला

सूत्रों के अनुसार, बीजेपी में विवादित चेहरों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जिनमें कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह, जिनपर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। वहीं पार्टी से नाराज चल रहीं मेनका गांधी और और उनके बेटे वरुण गांधी का भी पत्ता कटने की उम्मीद है। हालांकि, अब तक भाजपा की तरफ से ऐसेे कोई संकेत नहीं दिया गए है।