4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘भाजपा झूठ का एक्सप्रेस-वे है, देश आर्थिक संकट में है’, BJP पर जमकर बरसे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को केंद्र की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि देश आर्थिक संकट में फंसा है, और कारोबार तथा व्यवसाय करने की चिंता बढ़ती जा रही है। सरकार ने कारोबारियों के सामने तमाम तरह की समस्याएं खड़ी कर दी हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Mar 30, 2025

akhilesh yadav

सपा मुखिया एक कार्यक्रम में छोटे कारोबारियों एवं उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से बैंकिंग सेक्टर बैठ गया है। बैंकों के विलय कराने पड़े। 'ईज ऑफ डूईंग बिजनेस' प्रभावी नहीं है। यह "इनसल्ट, क्राइम, करप्शन और कमीशन" का शिकार हो गया है। पूरा कारोबार जीएसटी और टीडीएस में उलझा हुआ है। मेक इन इंडिया दिखाई नहीं देता है। मैन्युफैक्चरिंग में चीन हावी है। सरकार ने पूरा बाजार दूसरों के हाथों में दे दिया है।

यह भी पढ़ें: मुख्तार गैंग के इनामी अनुज कनौजिया को जमशेदपुर में किसने दी थी पनाह? सीबीआई जांच की उठ रही है मांग

उन्होंने कहा कि भाजपा ने कारोबार के लिए सिर्फ गिनती के कारोबारियों को अवसर दिया है। बाकी के सामने समस्याएं खड़ी कर दी गई हैं। महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। सरकार तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की बात कह रही है, लेकिन 80 करोड़ लोग सरकारी राशन पर जीने को मजबूर हैं। सरकार बताएं कि उनकी प्रति व्यक्ति आय क्या है?

भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियां पूरी तरह फेल

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियां पूरी तरह फेल हैं। नौजवानों के पास रोजगार नहीं है। कारोबार और व्यापार में महिलाओं को अवसर नहीं दिया जा रहा है। एमएसएमई सेक्टर और कृषि क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। सपा प्रमुख ने कहा कि समाजवादी सरकारों ने हमेशा कारोबार को सरल और आसान करने के लिए फैसले लिए। मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए चुंगी और 3/7 को खत्म किया गया।

यह भी पढ़ें: सर्द हवाओं ने बदला सुबह-शाम का तापमान, अप्रैल से मौसम बदलेगा तेवर, IMD लेटेस्ट अपडेट

उन्होंने कहा कि सपा सरकार कारोबारियों और उद्योगपतियों के कारोबार को आसान और सरल बनाने का काम करेगी। महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा मिलेगी। केंद्र की भाजपा सरकार के आर्थिक विकास के आंकड़ों को झूठा करार देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि विकास कार्य ठप है। सरकार जनता को गुमराह करने के लिए झूठे और भ्रामक आंकड़े देती है।

भाजपा झूठ का एक्सप्रेस-वे है: अखिलेश

उन्होंने कहा, "भाजपा झूठ का एक्सप्रेस-वे है। उत्तर प्रदेश में 17 एक्सप्रेस-वे कहां हैं? भाजपा सरकार में बने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में भारी भ्रष्टाचार हुआ। प्रधानमंत्री के उद्घाटन होते ही एक्सप्रेस-वे धंस गया। इस सरकार ने 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश का झूठा दावा किया है, लेकिन जमीन पर कोई निवेश दिखाई नहीं दे रहा है। भाजपा सरकार ने कहा था कि प्रदेश में मिसाइल और टैंक बनाने का कारखाना लगाया जाएगा लेकिन आठ साल में सुतली बम भी नहीं बना।"

समाजवादी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का जिक्र किया और कहा कि एक्सप्रेस-वे पर सेना के लड़ाकू विमान उतारने के लिए हवाई पट्टी बनाई गई। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार झूठी है।

सोर्स: IANS