11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्तार गैंग के इनामी अनुज कनौजिया को जमशेदपुर में किसने दी थी पनाह? सीबीआई जांच की उठ रही है मांग

यूपी के मुख्तार अंसारी गैंग के इनामी वांटेड शूटर अनुज कनौजिया के मुठभेड़ में मारे जाने की घटना को लेकर जमशेदपुर शहर में सनसनी है। पुलिस को सूचना है कि उसने जमशेदपुर के कई युवकों को गैंग से जोड़ा था। सवाल उठ रहा है कि अनुज को जमशेदपुर शहर में किसने पनाह दे रखी थी?

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Prateek Pandey

Mar 30, 2025

mukhtar ansari

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि जमशेदपुर पुलिस को इस घटना को गंभीरता से लेना होगा और उसके पीछे छुपे हुए चेहरों को उजागर करना होगा। राय ने रविवार को कहा कि यूपी का दुर्दांत अपराधी जमशेदपुर आकर महीनों छिपा रहता है, तो इसके पीछे जमशेदपुर के किसी न किसी गिरोह का हाथ संभव है। अनुज कनौजिया जमशेदपुर बिना किसी मकसद के क्यों आएगा?

अनुज कनौजिया को जमशेदपुर में किसने दी थी पनाह?

सरयू राय ने सवाल उठाया है कि जमशेदपुर के आपराधिक अथवा राजनीतिक जगत की कौन सी ऐसी शक्तियां हैं, जिन्होंने उसे जमशेदपुर बुलाया और महीनों पनाह दी? इन शक्तियों का इसके पीछे क्या मकसद था, इसकी पड़ताल आवश्यक है। राय ने कहा कि अब जबकि इस मामले में एकाध गिरफ्तारियां हो चुकी हैं तो अनुज कनौजिया के जमशेदपुर आने का असली उद्देश्य क्या था और इसके पीछे प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से किनका हाथ था इसका रहस्योद्घाटन कठिन नहीं है। संभव है कि अनुसंधान के दौरान प्रभावशाली स्तर से पुलिस पर दबाव आए और पुलिस को निष्पक्ष अनुसंधान करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़े।

यह भी पढ़ें: दिखाई दिया ईद का चांद, लखनऊ और प्रयागराज में कल ये है नमाज पढ़ने की टाइमिंग

सीबीआई करे मामले की जांच

सरयू राय ने कहा कि इस संभावना को ध्यान में रखते हुए और मामले का एक से अधिक राज्यों से संबंध होने के नाते इसकी जांच या तो पुलिस में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) गठित किया जाए या इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी जाए। जब यूपी एटीएस विगत कई दिनों से अनुज कनौजिया के बारे में सटीक सूचनाएं जमा कर रही थी, तब उन्होंने वैसे लोगों की शिनाख्त जरूर की होगी, जिन्होंने इस दुर्दांत अपराधी को आश्रय प्रदान किया था और अपना स्वार्थ पूरा करने के लिए कनौजिया को जमशेदपुर बुलाया था।

यह भी पढ़ें: सर्द हवाओं ने बदला सुबह-शाम का तापमान, अप्रैल से मौसम बदलेगा तेवर, IMD लेटेस्ट अपडेट

जानकारी के मुताबिक, अनुज कनौजिया चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव का रहने वाला था। अनुज कनौजिया पर मऊ के अलावा गाजीपुर जिले में कई मामले दर्ज हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मऊ जिले के कोतवाली थाने में सर्वाधिक छह मुकदमे दर्ज हैं। रानीपुर में पांच, दक्षिणटोला थाना में दो और चिरैयाकोट कोतवाली में तीन मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा भी अनुज पर कई मामले दर्ज हैं।

सोर्स: IANS