11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eid Mubarak 2025: दिखाई दिया ईद का चांद, लखनऊ- प्रयागराज में कल होगी नमाज, सीएम योगी ने दी मुबारकबाद

Eid Mubarak 2025: राजधानी लखनऊ में चांद दिखाई दिया है। इसके आधार पर सोमवार को ईद का त्योहार मनाने की घोषणा की गई है। लखनऊ डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने इसी सिलसिले में कुछ जानकारी साझा की है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Mar 30, 2025

eid mubarak 2025

Eid Mubarak 2025: लखनऊ में चांद कमेटियों ने चांद देखने का दावा कर दिया है। जिसके आधार पर कल ईद का त्योहार मनाए जाने की घोषणा कर दी गई है। लखनऊ में शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने चांद दिखने की बात कही।

चांद बहुत साफ नजर आ गया है: मौलाना खालिद रशीद

लखनऊ ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बताया, "आज यानी 30 मार्च को चांद बहुत साफ नजर आ गया है और ईद-उल-फितर 31 मार्च को मनाई जाएगी। लखनऊ ईदगाह में सुबह 10 बजे नमाज अदा की जाएगी।" उनहोंने अपील किया कि सड़कों पर नमाज ना पढे़ं जिससे किसी को एतराज का मौका न मिले। प्रयागराज में भी कल सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा। ईद का चांद दिखने के बाद लोगों ने आतिशबाजी की और गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

सीएम योगी ने दी मुबारकबाद

यूपी मुख्यमंत्री सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि ईद-उल-फितर का त्योहार खुशियों और सौहार्द का संदेश लेकर आता है। खुशियों का यह त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ-साथ आपसी भाईचारे की भावना को भी बढ़ाता है।

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने क्या बताया?

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा, "आज ईद का चांद दिखाई दे गया है। कल ईद होगी। यहां सबसे बड़ी नमाज ईद गाह में होती है। उसी के क्रम में यहां पैदल गश्त की जा रही है। सुरक्षा के इंतजाम देखे जा रहे हैं। पर्याप्त फोर्स तैनात कर कल अच्छे से नमाज कराई जाएगी। मेरी जनता से अपील है कि ईद का त्योहार खुशी और शांति से मनाएं। मेरी अपील है कि सड़कों पर नमाज ना पढ़ी जाए। प्रशासन के नियमों का पालन करें।"