
Eid Mubarak 2025: लखनऊ में चांद कमेटियों ने चांद देखने का दावा कर दिया है। जिसके आधार पर कल ईद का त्योहार मनाए जाने की घोषणा कर दी गई है। लखनऊ में शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने चांद दिखने की बात कही।
लखनऊ ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बताया, "आज यानी 30 मार्च को चांद बहुत साफ नजर आ गया है और ईद-उल-फितर 31 मार्च को मनाई जाएगी। लखनऊ ईदगाह में सुबह 10 बजे नमाज अदा की जाएगी।" उनहोंने अपील किया कि सड़कों पर नमाज ना पढे़ं जिससे किसी को एतराज का मौका न मिले। प्रयागराज में भी कल सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा। ईद का चांद दिखने के बाद लोगों ने आतिशबाजी की और गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
यूपी मुख्यमंत्री सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि ईद-उल-फितर का त्योहार खुशियों और सौहार्द का संदेश लेकर आता है। खुशियों का यह त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ-साथ आपसी भाईचारे की भावना को भी बढ़ाता है।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा, "आज ईद का चांद दिखाई दे गया है। कल ईद होगी। यहां सबसे बड़ी नमाज ईद गाह में होती है। उसी के क्रम में यहां पैदल गश्त की जा रही है। सुरक्षा के इंतजाम देखे जा रहे हैं। पर्याप्त फोर्स तैनात कर कल अच्छे से नमाज कराई जाएगी। मेरी जनता से अपील है कि ईद का त्योहार खुशी और शांति से मनाएं। मेरी अपील है कि सड़कों पर नमाज ना पढ़ी जाए। प्रशासन के नियमों का पालन करें।"
Updated on:
30 Mar 2025 11:38 pm
Published on:
30 Mar 2025 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
