21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक का दावा, अब भ्रष्टों पर गिरेगी दूर-दराज तबादले की गाज

विकास प्राधिकरणों की सेवाएं केंद्रीकृत करना था चुनावी वादा, पंकज सिंह ने उठाया था विधानसभा में मुद्दा

less than 1 minute read
Google source verification

image

sanjiv mishra

Aug 01, 2017

MLA Pankaj Singh

MLA Pankaj Singh

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकास प्राधिकरणों की सेवाएं केंद्रीकृत करने से इनमें भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने सरकार के इस फैसले को चुनावी वादा पूरा करने वाला करार देते हुए कहा कि अब भ्रष्टों पर दूर-दराज तबादलों की गाज गिर सकेगी।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यूपीएसआईडीसी सहित तमाम प्राधिकरणों में अभी कर्मचारियों की नियुक्ति के बाद स्वायत्तता के चलते उनके तबादले नहीं होते थे। इस कारण वे पूरी नौकरी वहीं काट देते थे, जिससे प्रशासनिक अराजकता बढ़ रही थी। पिछले विधानसभा चुनाव में नोएडा से भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह ने न सिर्फ यह मुद्दा उठाया था, बल्कि नोएडा के लोगों से वादा किया था कि भाजपा सरकार बनने पर प्राधिकरण में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए कर्मचारियों के तबादले होंगे। पंकज ने पिछले दिनों विधानसभा सत्र के दौरान भी यह मुद्दा उठाया था। इस पर मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल ने औद्योगिक विकास प्राधिकरणों की सेवाएं एकीकृत करने का फैसला लिया है। अब एक प्राधिकरण में तैनात कर्मचारी का तबादला दूसरे प्राधिकरण में किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री को सौंपी थी चिट्ठी

विधायक पंकज सिंह ने बताया कि प्राधिकरण में भ्रष्टाचार एक बड़ी समस्या है और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह लंबे समय से प्राधिकरणों में कर्मचारियों का टिके रहना है। इसीलिए उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान नोएडा के लोगों से इस समस्या के समाधान का वादा किया था। चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई पहली ही बैठक में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए प्राधिकरणों में तैनात कर्मचारियों के तबादले प्रदेश में अन्यत्र स्थानों पर करने की मांग करते हुए मांगपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा था। अब मंत्रिमंडल के फैसले के बाद न सिर्फ जनता से किया उनका वादा पूरा हुआ है, बल्कि नोएडा एथॉरिटी सहित सभी प्राधिकरणों में व्याप्त भ्रष्टाचार भी खत्म होने की राह खुली है।