7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा MLA बोले, मुझे निपटाने की चल रही साजिश, पार्टी में धंधेबाजों का सिंडिकेट

BJP MLA's statement:भाजपा के एक मौजूदा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ने दावा किया हैं कि उनकी पार्टी में धंधेबाजों का सिंडिकेट चल रहा है। वह सिंडिकेट उन्हें राजनैतिक तौर पर निपटाने की साजिश रच रहा है। विधायक के कड़े तेवरों से सियासी माहौल गरमाया हुआ है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Dec 27, 2024

BJP MLA Arvind Pandey alleged that there is a conspiracy to dispose of him politically

भाजपा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे

BJP MLA's statement:भाजपा के एक मौजूदा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ने दावा किया हैं कि पार्टी का धंधेबाज सिंडिकेट उन्हें राजनैतिक तौर पर निपटाने की साजिश रच रहा है। ये दावा उत्तराखंड के गदरपुर से भाजपा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने अपने आवास पर बुलाई गई पार्टी कार्यकर्ता बैठक में किया। विधायक पांडे ने कहा कि बीजेपी में धंधेबाजी का एक सिंडिकेट चल रहा है। कहा कि वह इस सिंडिकेट को तोड़ना चाहते हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र में गुटबाजी को बढ़ावा देने के साथ ही अपने खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है। कहा कि साजिश के तहत उन्हें राजनीतिक तौर पर निपटाने का प्रयास किया जा रहा है। विधायक के इन सुरों से पार्टी में भी हड़कंप मचा हुआ है। इसे लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सियासी गलियारों में भी विधायक के तेवर चर्चाओं का विषय बने हुए हैं।

मुझे मंत्री पद से हटा दिया…

गदरपुर विधायक अरविंद पांडे के बयान से सियासी गदर मचा हुआ है। गूलरभोज स्थित आवास पर गुरुवार को बैठक में उनके दिल का दर्द छलक उठ पड़ा था। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे मंत्री पद से हटा दिया गया, कोई बात नहीं। ये भाजपा का अदंरूनी मामला है। मुझमें कोई कमी रही होगी, लेकिन इसके बाद तो मुझे चैन से बैठने दें। कहा कि कुछ लोग उत्तराखंड में भाजपा के भाग्य विधाता बन बैठे हैं। ऐसे तत्व हमारे विधानसभा क्षेत्र में गुटबाजी को हवा दे रहे हैं। पूछा कि आखिर ये लोग राजनीतिक रूप से मुझे क्यों खत्म करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें-/Weather Alert:अगले 72 घंटे तक बारिश की चेतावनी, कल भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट

आज हमें कोई पूछने वाला नहीं

भाजपा विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि उन्होंने और उनके परिवार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी व संगठन के लिए कुर्बानियां दी हैं। उनके परिवार को आज कोई पूछने वाला नहीं है। कहा कि वे मुझे साजिश के तहत राजनीतिक रूप से निपटाना चाहते हैं। पांडे ने कहा कि उन्हें कोई खौफ नहीं है क्योंकि पार्टी के कार्यकर्ता उनके साथ हैं। वह उत्तराखंड में पार्टी संगठन और भाजपा को संरक्षित करने के कार्य में निरंतर जुटे हुए हैं।