भाजपा ने कहा कैराना की जांच सीबीआई से हो

भारतीय जनता पार्टी ने शामली के कैराना में पलायन की घटनाओं की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) से कराने की मांग की है। भाजपा का कहना है कि कैराना में एक सम्प्रदाय विशेष के लोगों ने दूसरे वर्ग से भयभीत होकर पलायन किया था।

less than 1 minute read
Sep 22, 2016
chandra mohan singh
लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी ने शामली के कैराना में पलायन की घटनाओं की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) से कराने की मांग की है। भाजपा का कहना है कि कैराना में एक सम्प्रदाय विशेष के लोगों ने दूसरे वर्ग से भयभीत होकर पलायन किया था। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हो गयी है। राज्य सरकार को अब पूरे मामले की जांच सीबीआई से करानी चाहिए।

आयोग की रिपोर्ट से सब साफ हुआ
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रमोहन सिंह ने गुरूवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि आयोग की रिपोर्ट ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया है। अब इस मामले की जांच सीबीआई के सुपुर्द होना ही चाहिए।

निष्पक्ष जांच कराएगी सरकार
उधर, सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। यादव ने कहा कि राज्य सरकार निष्पक्ष कार्रवाई कराएगी।

भाजपा सांसद ने जारी की थी सूची
भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने दो महीने पहले कैराना से हिन्दुओं के पलायन का मामला उठाया था। उन्होंने पलायन करने वाले साढे तीन सौ से अधिक परिवारों की सूची भी जारी की थी। राज्य सरकार ने उस समय इसे कानून व्यवस्था का मामला बताया था। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट आने के बाद इस मुद्दे पर सूबे की राजनीति एक बार फिर गरम होने की संभावना बढ़ गयी है।
Published on:
22 Sept 2016 08:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर