
भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह।
टेकेन रिपोर्ट भी मांगी
पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से एक्शन टेकेन रिपोर्ट भी मांगी है। दिल्ली पुलिस से 9 जून तक जांच पूरी कर रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि ये मामला हेट स्पीच के दायरे मे आता है। याचिका में कहा गया है कि धरने पर बैठे पहलवानों ने प्रधानमंत्री और सांसद बृजभूषण सिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया है।
इन नेताओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया
याचिका में आरोप हैं कि धरना स्थल पर हेट स्पीच दी गई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक ये गैर जमानती अपराध है। इस आधार पर याचिका में मांग की गई है कि इस मामल में जांच और कार्रवाई जरूरी है। याचिका में पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मालिक और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि पहलवानों ने पीएम मोदी और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं। साथ ही इन नेताओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया है।
Published on:
26 May 2023 11:43 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
