
बृजभूषण पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच चार राज्यों की पुलिस कर रही है
बृजभूषण पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच चार राज्यों की पुलिस कर रही है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड और कर्नाटक पुलिस इसकी जांच कर रही है। सूत्रों से जानकारी मिली गवाह ओलिंपियन और कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट महिला रेसलर हैं। गवाहों ने जांच टीम को बताया कि महिला रेसलर्स ने बृजभूषण के यौन उत्पीड़न के घटना के महीने बाद ही उन्हें बताया था।
शिकायत करने वालों में शामिल एक महिला पहलवान के कोच ने दिल्ली पुलिस की SIT को बताया कि बृजभूषण के सेक्शुअल फेवर मांगने के बारे में घटना के 6 घंटे बाद उन्हें फोन पर बताया गया था। इंटरनेशनल रेफरी ने कहा कि जब वे टूर्नामेंट के लिए इंडिया या विदेशों में जाते थे तो महिला रेसलर्स से उनकी इस परेशानी के बारे में सुनते थे।
केंद्र गिरफ्तारी पर राजी नहीं
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र पहलवानों की 5 मांगों को मानने को तैयार है। इनमें महिला कुश्ती कैंप लखनऊ से पटियाला, आरोपी कोच को हटाने, WFI को सस्पेंड करने, पहलवानों पर दर्ज दंगे के केस वापस लेने और महिला कुश्ती की कमान किसी महिला को सौंपना शामिल है।
Published on:
04 Jun 2023 11:08 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
