29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में मायावती भरेंगीं हुंकार, बसपा उम्मीदवारों के पक्ष के मांगेंगी वोट

Rajasthan Election 2023: 17 नवंबर को मायावती राजस्थान में दो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। इससे पहले मायावती आगरा पहुंचेंगी और पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं से मिलकर रणनीति पर चर्चा करेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Nov 17, 2023

mayawati_news11.jpg

राजस्थान में बसपा सुप्रीमों मायावती आज दो चुनावी जनसभा करेंगी।

Rajasthan election 2023 राजस्थान में चुनावी माहौल गरम है। सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों को जिताने के पक्ष में प्रचार करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को बसपा सुप्रीमों मायावती राजस्थान में दो चुनावी सभाओं को संबंधित करेंगी। पहली चुनावी सभा धौलपुर के सिपाऊ रोड पांचगांव तिराहे के पास मैदान में और दूसरी भरतपुर में नंदबई स्थित कृषि उपज मंडी समिति मैदान में संबोधित करेंगी।

इससे पहले मायावती आगरा पहुंचेगी। यहां पर वह पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी। यहां बैठक करने के बाद वह राजस्थान चुनाव प्रचार के लिए निकल जाएंगी।

यह भी पढ़ें: छठ महापर्व पर मंडी भाव ने किया निराश, प्याज और लहसुन दाम बढ़े, आलू हुआ सस्ता

25 नवंबर को राजस्थान में होगी वोटिंग
बता दें कि आगरा से भरतपुर व धौलपुर के 50 से अधिक गांवों की सीमाएं जुड़ीं हैं। आगरा के कई बसपा नेता राजस्थान चुनाव में विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव प्रबंधन में शामिल हैं। वहां पर 25 नवंबर को राजस्थान में 200 सीटों के लिए मतदान होगा। बसपा पूरी मजबूती के साथ और बिना किसी भी दल से गठबंधन के बगैर अकेले चुनाव लड़ रही है।