
बसपा सांसद दानिश अली ने कहा कि स्वक्षता अभियान बहुत जरूरी है लेकिन उससे भी जरूरी है दिलों में भरी गंदगी को साफ करना।
बसपा सांसद दानिश अली इन दिनों सुर्खियों में हैं। वजह है भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा उनके खिलाफ संसद में की गई अपमानजनक टिप्पणी। दानिश अली समेत विपक्षी दलों के नेता लगातार रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी बीच रविवार को दानिश अली ने एक बार फिर रमेश बिधूड़ी का नाम लिए बगैर परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
बसपा सांसद दानिश अली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “स्वक्षता अभियान बहुत जरूरी है लेकिन उससे भी जरूरी है दिलों में भरी गंदगी को साफ करना! नरेंद्र मोदी जी चुप्पी तोड़िये और सफाई की शुरुआत संसद में हुए गंदे आचरण पर कठोर कार्रवाई से कीजिए! गली और सड़कों की सफाई का क्या फायदा जब लोगों के दिल नफरत की गंदगी से लबालब भरे हों।”
गौरतलब है कि 21 सितंबर को भारत के चंद्र मिशन ‘चंद्रयान-3’ की सफलता और अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां’ विषय पर लोकसभा में चर्चा हो रही थी। इसी दौरान रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।
Updated on:
01 Oct 2023 03:55 pm
Published on:
01 Oct 2023 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
