27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वक्षता अभियान पर बसपा सांसद दानिश अली ने पीएम मोदी से की बड़ी मांग, जानें क्या कहा?

बसपा सांसद दानिश अली ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का नाम लिए बगैर पीएम मोदी से बड़ी मांग की है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Oct 01, 2023

Bsp mp danish ali big demand to pm modi on Swachhata Hi Seva campaign

बसपा सांसद दानिश अली ने कहा कि स्वक्षता अभियान बहुत जरूरी है लेकिन उससे भी जरूरी है दिलों में भरी गंदगी को साफ करना।

बसपा सांसद दानिश अली इन दिनों सुर्खियों में हैं। वजह है भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा उनके खिलाफ संसद में की गई अपमानजनक टिप्पणी। दानिश अली समेत विपक्षी दलों के नेता लगातार रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी बीच रविवार को दानिश अली ने एक बार फिर रमेश बिधूड़ी का नाम लिए बगैर परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

बसपा सांसद दानिश अली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “स्वक्षता अभियान बहुत जरूरी है लेकिन उससे भी जरूरी है दिलों में भरी गंदगी को साफ करना! नरेंद्र मोदी जी चुप्पी तोड़िये और सफाई की शुरुआत संसद में हुए गंदे आचरण पर कठोर कार्रवाई से कीजिए! गली और सड़कों की सफाई का क्या फायदा जब लोगों के दिल नफरत की गंदगी से लबालब भरे हों।”

गौरतलब है कि 21 सितंबर को भारत के चंद्र मिशन ‘चंद्रयान-3’ की सफलता और अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां’ विषय पर लोकसभा में चर्चा हो रही थी। इसी दौरान रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- क्या एमपी में महिलाओं को 33% आरक्षण दिया गया