लखनऊ. उत्तर प्रदेश चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती एआईएमआईएम से गठबंधन की तैयारी में हैं। मायावती गंभीरता पूर्वक ओवैसी से गठबंधन के बाद होने वाले नफा-नुकसान के आंकलन में जुटी हैं। एआईएमआईएम चीफ ओवैसी और प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली भी बसपा से गठबंधन के इच्छुक हैं। ऐसे में बसपा और एआईएमआईएम के बीच गठबंधन की अटकलें तेज हैं। बसपा, सपा और कांग्रेस की नजर अल्पसंख्यकों पर है तो भाजपा दलितों, पिछड़ों और सबर्णों का त्रिकोण बनाकर चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है।