बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ में मंगलवार को 12 मॉल एवेन्यू में प्रेस कांफ्रेंस की। नोटबंदी के बाद बहुजन समाज पार्टी के खाते में 104 करोड़ रुपये आने के बाद मायावती ने सफाई देते हुए नोटबंदी पर जमकर हमला बोला। मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहा। बीजेपी के इशारे पर ही बसपा की छवि खराब की जा रही है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी के साथ मैंने चंदा के पैसे को जमा कराया, रुटीन प्रकिया के तहत चंदा की राशि बैंक में जमा कराई। पार्टी को पुराने नोटों में ही चंदा मिला है। हमारे पास बैंक में जमा एक-एक पैसे का हिसाब है। हमारे पास जमा पैसों का क्या फेंक देते? लेकिन भाजपा ने जो रुपये जमा किए हैं उसका क्या।