
सपा से गठबंधन तोड़ने के बाद मायावती ने तीन ट्वीट कर किया ये बड़ा ऐलान, सरकार में मची अफरा तफरी
लखनऊ. बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को तीन ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने खराब कानून व्यवस्था व महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध, बेरोजगारी के साथ ही भारतीय वायुसेना के लापता विमान का अभी तक पता न चलने पर गहरी चिंता जाहिर की है।
अलीगढ़ के बाद हमीरपुर में 10 की बच्ची से रेप
जानकारी हो कि अलीगढ़ में बच्ची से बर्बरता की घटना के बाद शनिवार को हमीरपुर में भी हैवानियत ने शर्मसार कर दिया। दरिंदों ने अपहरण के बाद 10 साल की बच्ची से गैंगरेप किया। इसके बाद उसकी हत्या कर शव कब्रिस्तान की झाड़ियों में फेंक दिया। वारदात का खुलासा होने के बाद सनसनी फैल गई। बच्ची के परिवारीजनों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है
लापता सैनिकों को लेकर किया ट्वीट
मायावती ने कहा कि भारतीय वायुसेना के एएन 32 विमान व उसमें सवार 13 सैनिकों की सीमावार्ती अरूणाचल प्रदेश में अबतक कोई तलाश नहीं हो पाने से देश की जनता स्वाभाविक तौर पर काफी चिन्तित है। इसके तलाशी अभियान में वायुसेना व स्थानीय प्रयास सराहनीय है किन्तु कोई सफलता नहीं मिल पाने से लोगों में बेचैनी भी काफी है। रक्षा मंत्री के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी को इस मामले में गंभीर होना पड़ेगा, क्योंकि समय काफी तेजी से बढ़ रहा है। यह तो 13 परिवार का भी मामला है।
महिला सुरक्षा पर जाहिर की चिंता
वहीं हमीरपुर, अलीगढ़ में हुई जघन्य अपराध को लेकर महिला सुरक्षा पर चिंता जाते हुए ट्वीट किया कि यूपी में अलीगढ़ के बाद अब हमीरपुर में 5वीं की मासूम छात्रा को अग़वा करके उसके साथ दुष्कर्म व हत्या की दर्दनाक घटना लोगों को काफी ज्यादा विचलित कर रही है और वे अक्रोशित व आन्दोलित हो रहे हैं। इन घटनाओं की रोकथात हेतु समाज व सरकार को और ज्यादा सख्त व संवेदनशील होने की जरूरत है।
बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार पर कसा तंज
मायावती ने देश में तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर ट्वीट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि देश में बेरोजगारी ज्वलन्त राष्ट्रीय सम्स्या है किन्तु सरकारी आँकड़े गवाह हैं कि पिछले सालों में गाँवों के युवाओं में बेरोजगारी की दर तीन गुना बढ़ गई है जो इस धारणा के विपरीत है कि शहरों की तुलना में गावों में बेरोजगारी कम रहती है। क्या सरकारी नीतियाँ इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं?
Published on:
09 Jun 2019 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
