
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023: यूपी में स्टाफ नर्स के लिए बंपर भर्ती निकली है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स के 2000 से ज्यादा पदों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के आवेदन मांगे थे जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है। 21 सितंबर 2023 यूपीपीएससी की इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि है। यूपी स्टाफ नर्स भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अभी भी आवेदन कर सकते हैं। स्टाफ नर्स भर्ती के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर कर सकते हैं।
आयु सीमा: स्टाफ नर्स भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए एक जुलाई 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष आयु होनी चाहिए। यानी की अभ्यर्थियों की जन्म तिथि दो जुलाई 1983 से पूर्व और एक जुलाई 2002 के बाद की नहीं होनी चाहिए। दिव्यांगजनों के लिए अधिकतम आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कितनी है रिक्तियां -
यूपीपीएससी ने स्टाफ नर्स के लिए कुल 2240 रिक्तियां निकाली हैं। इनमें स्टाफ नर्स (पुरुष) के 171 पद और स्टाफ नर्स (महिला) के लिए 2069 रिक्तियां हैं।
आवेदन के लिए शुल्क :
यूपीपीएससी स्टाफ नर्स भर्ती में आवेदन करने के लिए 125 रुपए का शुल्क जमा कराना होगा। आरक्षित वर्ग को छूट के साथ आवेदन शुल्क देना होगा।
Published on:
10 Sept 2023 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
