31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्लोब मास्टर हरक्यूलिस C-130 ने एक्सप्रेस वे पर उतरा, बाहर आए आसमां के लड़ाके

भारतीय वायुसेना का ग्लोब मास्टर हरक्यूलिस विमान (हरक्यूलिस C-130) एक्सप्रेस पर उतर चुका है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Oct 24, 2017

lucknow

लखनऊ. भारतीय वायुसेना का ग्लोब मास्टर हरक्यूलिस विमान (हरक्यूलिस C-130) एक्सप्रेस पर उतर चुका है। गरुड़ कमांडोज़ हरक्यूलिस विमान से बाहर चुके हैं। आज 24 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के फाइटर्स प्लेन लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे छूते हुए आस्मान में फर्राटा भेरगा। ये विमान एक्सप्रेस पर सिर्फ 4 सेंकेण्ड के लिए रहेंगे। यहाँ से जगुआर और सुखोई एक साथ उड़ान भरेंगे। बता दें की ये एयरफोर्स का सबसे बड़ा टचडाउन होगा। एयरफोर्स के 17 फाइटर्स जेट और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ान भरेंगे।

ग्लोब मास्टर हरक्यूलिस एक्सप्रेस पर उतरा

भारतीय वायुसेना का ग्लोब मास्टर हरक्यूलिस विमान (हरक्यूलिस C-130) एक्सप्रेस पर उतर चुका है। गरुड़ कमांडोज़ हरक्यूलिस विमान से बाहर चुके हैं।

कौन कौन से विमान करेंगे टचडाउन

हरक्यूलिस C-130 परिवहन विमान से ही वायुसेना के गरुड़ कमांडो निकलकर अपना जौहर दिखाएंगे। इसके बाद दुश्मन के इलाके में घुसकर और काफी नीचे तक मार करने वाले तीन जगुआर, करगिल जंग में पाकिस्तान घुसपैठियों के छक्के छुड़ाने वाले 6 मिराज 2000 और वायुसेना का सबसे खतरनाक और हर तरह के रोल में फिट 6 सुखोई 30 जमीन को छूकर उड़ जाएंगे। वायुसेना के लड़ाकू विमान ना केवल टच डाउन करेंगे बल्कि फोर्मेशन में उड़ान भरते हुए हवाई करतब भी दिखाएंगे। कार्यक्रम का समापन भी सी 130 के लैंडिंग से होगा जिस पर सवार होकर गरुड़ कमांडो वापस चले जाएंगे।

बता दें कि देश में ऐसा प्रयोग पहली बार 2015 में किया गया था, जब वायुसेना के मिराज लड़ाकू विमान ने किसी राजमार्ग पर टच डाउन किया था। दूसरी बार ऐसा प्रयोग पिछले साल लखनऊ के पास इसी जगह पर किया गया था, जो पूरी तरह से सफल रहा था। जंग के दौरान अगर आपका एयरबेस बरबाद हो जाता है तो ऐसे राजमार्ग का बखूबी इस्तेमाल किया जा सकता है। दुनिया के चुनिंदा देशों में ऐसे हाइवे और एक्सप्रेस-वे बने हैं जहां पर इमरजेंसी के दौरान विमान को उतारा जा सकता है। इन देशों में पड़ोसी देश पाकिस्तान, जर्मनी, स्वीडन, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और ताइवान जैसे कई देश शामिल हैं।