31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्रोन के माध्यम से हो रही है लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे एयर स्ट्रिप की निगरानी

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फाइटर प्लेन के अभ्यास की तैयारियां पूरी हो गई।

3 min read
Google source verification
unnao

उन्नाव. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फाइटर प्लेन के अभ्यास की तैयारियां पूरी हो गई। ड्रोन से एयर स्ट्रिप और आसपास के क्षेत्रों पर निगाह रखने के लिए सेना के जवान प्रेक्टिस में लगे रहे। पानी के टैंकर से एयरपोर्ट की धुलाई हो रही है। एयर स्ट्रिप पर पड़े जॉइंट को रबड़ से बंद किया गया है। लगभग आधा दर्जन जिलों से पुलिस को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बुलाया गया है। इसके अतिरिक्त एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच चुके हैं।

गौरतलब है कि आगामी 24 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर अभ्यास करेंगे। इस मौके पर जगुआर , मिराज व सुपरसोनिक, सुखोई के पायलट अपने रण कौशल का परिचय कराएंगे। इसके साथ ही हरकुलिस ग्लोबमास्टर जो भारतीय वायु सेना का भीमकाय सी 130 उतरेगा और उड़ान भरेगा। लड़ाकू विमान के अभ्यास को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है। पुलिस अधीक्षक ने सदर कोतवाली में अभ्यास सत्र के दौरान ड्यूटी करने वाले जवानों ब्रीफ किया। अभ्यास सत्र के दौरान पूरी सजगता से जिम्मेदारी निभाने को कहा। इस मौके पर अभ्यास सत्र के दौरान लगाए गए पुलिसकर्मियों को परिचय पत्र व तैनाती स्थल का कार्ड दिया गया। जानकारी के अभाव में आगरा एक्सप्रेस वे पर पुलिसकर्मी भटकते देखे गए। जिन्हें वहां कोई जानकारी देने वाला नहीं था कि उनकी ड्यूटी में लिखा पॉइंट कहां पर स्थित है।

4 किलोमीटर की रेंज में निगरानी करता है ड्रोन

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर भारतीय वायु सेना के जवान एयर स्ट्रिप कि पानी से धुलाई व झाडू लगवा रही हैं और यह प्रक्रिया विगत 3 दिनों से चल रही है। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। फतेहपुर चौरासी विकास खंड के लगभग 108 सफाई कर्मचारी लगातार एयर स्ट्रीप की पानी से झाड़ू लेकर धुलाई कर रहे हैं। एक तरफ शॉर्ट नोटिस पर भारतीय वायु सेना के जवान युद्धभूमि के मैदान में अपना पराक्रम दिखाने को तत्पर रहते हैं और कहां विगत 4 दिनों से अभ्यास सत्र के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं। इसके अतिरिक्त भारतीय वायु सेना का एक अस्थाई कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जा रहा है। वायु सेना के जवान ड्रोन के माध्यम से एयर स्ट्रिप की सुरक्षा व निगाह रखने का निरीक्षण कर अभ्यास कर रहे है। सेना के जवान ने बताया कि उक्त ड्रोन की क्षमता 4 किलोमीटर की है और वह छोटी से छोटी वस्तु को भी देख लेती है।

लड़ाकू विमान के पायलट दिखाएंगे अपना रणकौशल

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस में एक बार फिर देश दुनिया में चर्चा का विषय बनने जा रहा है। जहां पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान के पायलट अपने पराक्रम व रण कौशल को दिखाएंगे। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे का महत्व चीन के साथ बढ़ते तनाव के कारण और भी अधिक बढ़ जाता है। आपातकालीन परिस्थितियों में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे को भारतीय वायु सेना के लिए हवाई अड्डे के रूप में विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। चर्चा इस बात की है यदि आगामी 24 अक्टूबर का अभ्यास सफल रहा तो इस मार्ग को यातायात के लिए पूर्णता बंद कर दिया जा सकता है। इसके लिए विकल्प के तौर पर साइड में सड़क का निर्माण कार्य करा दिया गया है। बताया जाता है उक्त एयर स्ट्रीप को भारतीय वायुसेना अपने कब्जे में ले लेगी। जिसे एक विकल्प के रुप में पूर्णता तैयार की हालत में रखना चाहती है।

नवागत उप जिलाधिकारी ने किया एयर स्ट्रिप का निरीक्षण

नवागत उपजिलाधिकारी पूजा अग्निहोत्री ने आगरा एक्सप्रेस वे पर बनी एयर स्ट्रिप का निरीक्षण किया इस मौके पर उन्होंने मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

उन्नाव

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग