1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आसमान से रखी जाएगी दशहरा चल समारोह पर नजर

जुलूस और जलसों पर पूरा फोकस कर रही पुलिस के पास कानून व्यवस्था संभालने का समय नहीं है।

2 min read
Google source verification
Officers will keep an eye on the sky

Officers will keep an eye on the sky

टीकमगढ़. नवरात्र और दशहरे की व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस और प्रशासन चौकस है। त्योहारों के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, एसडीएम आदित्य सिंह, एसडीओपी एससी बोहित, तहसीलदार रोहित वर्मा, टीआई राजेश बंजारे सहित पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने आज शहर में दशहरे के अवसर पर निकलने वाले चल समारोह का रूट देखा।
सुबह 10 बजे चल समारोह का रूट देखने के लिए कोतवाली से अधिकारियों की टीम पैदल ही रवाना हुई। सेल सागर चौराहा, सिंधी धर्मशाला, लुकमान चौराहा, जवाहर चौक, कटरा बाजार, पुराना पोस्ट ऑफिस, हवेली रोड, जेठा चौराहा, सुभाष बुक डिपो तिराहा, गांधी चौराहा तक के भ्रमण दौरान अधिकारियों ने सड़क के दोनों ओर काफी नीचे आ गए बिजली के तारों को व्यवस्थित करने, सड़क के बीच से बांधे गए बैनर और रस्सियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
साथ ही अधिकारियों ने कहा कि शहर में त्यौहारों के दौरान आम लोगों को भी परेशानी नहीं होना चाहिए इसलिए सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखें, जिससे आवागमन सुचारू बना रहे।आला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च कर त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का संदेश दिया जाएगा। जिससे सभी वर्ग सदभाव से पर्व मना सकें।
...तो कब संभलेगी कानून व्यवस्था
जुलूस और जलसों पर पूरा फोकस कर रही पुलिस के पास कानून व्यवस्था संभालने का समय नहीं है। जिसके चलते बीते दिनों शहर में दो स्थानों पर हुई चोरी और एक जगह ताला टूटने की घटना का आज तक पुलिस पता नहीं लगा सकी है। पूरा फोकस के केवल पर्व और आयोजनों पर होने के कारण अपराधों की रोकथाम में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। एक तरफ पुलिस में बल की कमी और दूसरी तरफ आंदोलन और प्रदर्शन भी परेशानी बने हुए हैं।

कैमरे का परीक्षण
मंगलवार की शाम 4.30 बजे एसपी कुमार प्रतीक एवं एएसपी राकेश खाखा की मौजूदगी में ड्रोन कैमरे का परीक्षण किया गया। यह कैमरे जुलूस और जलसों पर नजर रखेंगे। दूरी से अच्छी फोटो और वीडियो इन ड्रोन कैमरों से प्राप्त किए जा सकेंगे। किसी भी घटना या भीड़भाड भरे इलाकों में इनकी मौजूदगी से फुटेज प्राप्त करने में काफी आसानी होगी।