30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBI करेगी आयुष कॉलेजों के दाखिलों की जांच, निदेशक प्रो. एसएन सिंह सहित 2 सस्पेंड

आयुष कॉलेजों में फर्जी दाखिले की जांच सीबीआई करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है। योगी निर्देश के बाद राज्य सरकार ने केंद्र को सिफारिश भेजने की तैयारी शुरू हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Upendra Singh

Nov 08, 2022

34.jpg

जांच में पता चला क‌ि काउंसिलिंग कराने वाली एजेंसी ने हार्ड ***** में छेड़छाड़ की है। दूसरे राज्य के छात्रों के आवेदन संख्या और परीक्षा में मिले नंबर पर उत्तर प्रदेश के छात्रों के नाम और अन्य डाक्यूमेंट अपलोड कर दिए। उसी हिसाब से एडमिशन दिलाया गया।

जांच में 22 ऐसे अभ्यर्थी मिलें हैं, जिनका नीट 2021 में परीक्षा दिए बिना ही एडमिशन हो गया। आयुर्वेद, होम्योपैथ और यूनानी के कुल 891 छात्रों के दाखिले में गड़बड़ी की रिपोर्ट देते हुए आयुर्वेद निदेशक प्रो. एसएन सिंह ने केस दर्ज कराया है। इसमें काउंसिलिंग कराने वाली संस्था अपट्रॉन, उसके द्वारा तय की गई वेंडर एजेंसी वी3 सॉल्यूशन और उसके प्रतिनिधि कुलदीप सिंह व अन्य नामजद हैं। मामले की जांच एसटीएफ कर रही है। अब इसकी जांच सीबीआई से कराने की संस्तुत‌ि की गई है।

आयुर्वेद निदेशक प्रो. एसएन सिंह सहित दो निलंबित
आयुर्वेद निदेशक प्रो. एसएन सिंह और प्रभारी अधिकारी डॉ. उमाकांत यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। होम्योपैथिक विभाग के संयुक्त निदेशक प्रो. विजय पुष्कर और यूनानी विभाग के प्रभारी अधिकारी प्रो. मोहम्मद वसीम के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रो. पुष्कर और प्रो. मोहम्मद वसीम अपने-अपने विभाग के काउंसिलिंग प्रभारी थे।

एक दर्जन लोगों से पूछताछ
एसटीएफ ने सोमवार को काउंसिलिंग कराने वाली एजेंसी अपट्रॉन व उसके वेंडर वी थ्री सॉल्युशन से जुड़े एक दर्जन लोगों से पूछताछ की है। पूछताछ का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहेगा। अब तक की पूछताछ में एसटीएफ को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसे सत्यापित किया जा रहा है। मामले की जांच के लिए एसटीएफ ने अलग-अलग टीमें बनाई हैं। अलग अलग टीमें एजेंसी से जुड़े लोगों से इस पूरे घपले की जानकारी जुटा रहे हैं। इसमें किसको कितने पैसे मिले? मास्टर माइंड कौन था? यह सब पता लगाया जा रहा है।

Story Loader