26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big News:कैबिनेट में बदलाव और विस्तार जल्द, एक मंत्री की छुट्टी तय

Big News:राज्य में जल्द ही कैबिनेट विस्तार और मंत्रियों के विभागों में बदलाव हो सकता है। सीएम का दिल्ली दौरा इस बात के बड़े संकेत माने जा रहे हैं। साथ ही कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की कुर्सी छिनने की संभावनाएं भी नजर आ रही हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Mar 08, 2025

Discussions have intensified regarding cabinet expansion in Uttarakhand and removal of minister Premchand Aggarwal from the post

उत्तराखंड में जल्द ही कैबिनेट विस्तार हो सकता है

Big News:कैबिनेट विस्तार और मंत्रियों के विभागों में बदलाव जल्द हो सकता है। ये मामला उत्तराखंड से जुड़ा हुआ है। यहां पर कैबिनेट में चार पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि राज्य में भाजपा संगठन और कैबिनेट में बड़े बदलाव हो सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे के तत्काल बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा इसी बात की ओर इशारा कर रहा है। इधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के ताजा बयान भी इसी का संकेत दे रहे हैं। महेंद्र भट्ट के मुताबिक कैबिनेट विस्तार होना तय है। सीएम धामी कभी भी कैबिनेट विस्तार की घोषणा कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विस में पहाड़वासियों के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया था। समूचे राज्य में गुस्से को देखते हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की कुर्सी जल्द ही छिन सकती है। सांसद अनिल बलूनी भी बता चुके हैं कि वह प्रेमचंद्र अग्रवाल प्रकरण को पार्टी फोरम के समक्ष रख चुके हैं।

पीएम के दौरे से ही मिल गए थे संकेत

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के क्षेत्रवाद पर दिए बयान से पूरे राज्य में हंगामा मचा हुआ है। जगह-जगह इसे लेकर धरने प्रदर्शन भी चल रहे हैं। बीते दिनों पीएम मोदी के उत्तरकाशी दौरे के समय प्रेमचंद अग्रवाल ने पीएम से दून में मिले और न हर्षिल में आयोजित सभा के मंच पर दिखे। इससे ये बात स्पष्ट हो गई है कि प्रेमचंद प्रकरण पूर्व में ही पीएम तक पहुंच गया होगा। इधर, अब सांसद अनिल बलूनी का ताजा बयान सीधे इस ओर इशारा कर रहा है कि पार्टी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें मंत्रीमंडल से बर्खास्त कर सकती है।

ये भी पढ़ें-Major Accident:खाई में गिरी स्कूटी, तीन युवकों की मौत, देर रात हुआ हादसा