
गहरी खाई में स्कूटी गिरने से तीन युवकों की मौत हुई है
Major Accident सौ मीटर गहरी खाई में स्कूटी गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। ये उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात कुंडा-दानकोट के पास एक स्कूटी बेकाबू होकर सड़क से करीब सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में स्कूटी पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। जवानों ने गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू किया और स्ट्रेचर की मदद से तीनों शव सड़क तक पहुंचाए। मध्यरात्रित बाद शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया गया। डीडीएमओ नंदन सिंह रजवार के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान गुनियाल निवासी 27 वर्षीय अंकित पुत्र प्रताप लाल, कुंडा दानकोट निवासी 23 वर्षीय टीटू पुत्र राकेश लाल औ बरसील निवासी 27 वर्षीय संदीप के रूप में हुई। घटना से मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। आज मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
Published on:
08 Mar 2025 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
