
रुड़की में नशेड़ी ने दिव्यांग को दरिंदगी का शिकार बनाकर मार डाला
Crime News:दिव्यांग युवक से हैवानियत का मामला सामने आने से सनसनी फैली हुई है। ये घटना उत्तराखंड के रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र के एक गांव में घटी है। प्रमोद नाम के एक नशेड़ी युवक ने इस हैवानियत को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक बुग्गावाला क्षेत्र के एक गांव 30 वर्षीय युवक मानसिक रूप से दिव्यांग था। शुक्रवार को वह दिव्यांग युवक गांव में घूम रहा था। इसी दौरान प्रमोद उसे एक गन्ने के खेत में ले गया। उसी दौरान प्रमोद ने दिव्यांग युवक के प्राइवेट पार्ट में गन्ना डाल दिया। शोर मचने पर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। उन्हें देख आरोपी फरार हो गया। लोगों ने खून से लतपत दिव्यांग को पास के अस्पताल पहुंचाया। अत्यधिक रक्तस्राव के चलते उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
दिव्यांग युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के भाई की तहरीर पर बुग्गावाला थाने में आरोपी प्रमोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। थाने के एसओ भगवान सिंह महर के मुताबिक आरोपी प्रमोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एसओ के मुताबिक आरोपी नशे की हालत में दिव्यांग का गन्ने के खेत में ले गया था। एसओ के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Published on:
08 Mar 2025 08:35 am
